बिना पिन डाले ₹200 तक कर पाएंगे पेमेंट, Gpay से आपको मिलेगी यह सुविधा!
आपको बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Paytm और Phone pay ने पहले ही अपना UPI लाइट सर्विस लॉन्च कर दी थी. अब GOOGLE PAY ने UPI लाइट प्लेटफार्म पेश कर दिया है इस प्लेटफार्म के माध्यम से छोटे पेमेंट किए जा सकते हैं तथा यह प्लेटफार्म छोटे पेमेंट को करने के लिए ही डिजाइन किया गया है UPI लाइट एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है जिसे एनपीसीआई ने डिजाइन किया है.
बिना पिन डाले ₹200 तक कर पाएंगे पेमेंट :
UPI लाइट अकाउंट से ₹200 तक पेमेंट बिना किसी पिन डाले कर सकते हैं मतलब अब किराने की दुकान पर सामान लेने, स्नेक्स लेने तथा छोटे-मोटे सामान के लिए आपको बार-बार पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
1 दिन में कितने रुपए कर सकते हैं
गूगल पर gpay यूजर्स अब बिना पिन डालें छोटे-मोटे पेमेंट कर सकती है तथा UPI लाइट अकाउंट में दिन में दो बार ₹2000 तक के पैसे जमा किए जा सकते हैं. मतलब 1 दिन में अधिकतम गूगल पर यूजर्स ₹4000 जमा कर सकते हैं.
कैसे करें गूगल पे लाइट Activate
सबसे पहले हमें गूगल पे ऐप फोन में ओपन करना पड़ेगा तथा उसके बाद प्रोफाइल आइकन पर जा के प्रोफाइल पेज को स्क्रोल करना पड़ेगा. जहां आपको यूपीआई लाइट एक्टिवेशन ऑप्शन दिखेगा जिस पर टैप करना होगा इसके बाद आपको कुछ डिटेल भरनी पड़ेगी इसके बाद यूपीआई लाइट एक्टिव हो जाएगा.