मौसम की जानकारी: इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट! ओलावृष्टि के साथ होगी जमकर बारिश
मौसम की जानकारी | आपने पिछले कुछ दिनों में मौसम का एक अलग ही रूप देखा होगा. आपको बता दें अब मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरियाणा के 21 जिले हैं जिनके दिलजलों अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम की जानकारी
चंडीगढ़ मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इन जिलों में बादलों की गर्जन के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की आशंका है.
आज की मौसम की जानकारी – विस्तार से
हरियाणा के दक्षिण तथा दक्षिण पूर्व के 2 जिले रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. हरियाणा के पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के 2 जिले सिरसा और फतेहाबाद के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही चरखी दादरी, भिवानी तथा हिसार जिले के लिए येलो अलर्ट जारी कर सूचित किया गया है. खास बात यह है कि इन सभी जिलों में ओलावृष्टि नहीं होगी, केवल और केवल चमक, गरज के साथ तेज हवाएं चलेगी.
कल होंगे हालात खराब
मौसम विभाग की जानकारी के चलते 24 मार्च को हालात खराब होने की संभावना बताई जा रही है. आपको बता दें कि 24 मार्च को हरियाणा के अंतर्गत आने वाले 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है. इन जिलों में अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, करनाल, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, भिवानी और चरखी दादरी शामिल है. उम्मीद है कि इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. येलो अलर्ट जारी होने वाले जिलों में झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद तथा हिसार शामिल है.
मौसम की जानकारी – फसलों पर पड़ा भारी असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से राज्य में लगभग 67000 हेक्टेयर फसल पर प्रभाव पड़ा था. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 11 जिलों के 2720 गांवों के 34064 किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी. सरकार ने किसानों को राहत देते हुए गिरदावरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.