अब देश में आने वाली है वंदे भारत मेट्रो! यहा चलेगी सबसे पहले
वंदे भारत मेट्रो | भारत की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सफलता आपको वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जा रही है. हमारे ही देश में बनी हुई होगी. इसे हाइड्रोजन इंजन से चलाया जाए. यह train भारत के इंजीनियर द्वारा डिजाइन की गई है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलेगी.
शहरों के लगाएगी चार से पांच चक्कर :
रेल मंत्री ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन का पूरा फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से बिल्कुल विपरीत होगा. यह ट्रेन 100 किलोमीटर से कम दूर वाले शहरों के बीच में चलाई जाएगी. यह दो शहरों के बीच 4 से लेकर 5 चक्कर पूरे दिन के लगाएगी. दिसंबर तक मेट्रो ट्रेन बनने की तैयारी शुरू हो गई.
किन किन राज्यों से चला जाएगा:
वंदे मेट्रो ट्रेन को मुंबई दिल्ली कोलकाता और चेन्नई के छोटे-छोटे शहरों में चलाया जाएगा. बाद में इसे लखनऊ ,कानपुर ,पुणे हैदराबाद, बाराबंकी- लखनऊ और गोवा के लिए भी चलाया जाएगा.
टेस्टिंग ट्रैक बना हुआ शुरू:
भारत रेलवे हाई स्पीड ट्रेन नो की जांच के लिए हाई स्पीड test ट्रेक बना रहा है. इस ट्रैक पर 220 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने वाली ट्रेन की टेस्टिंग की जाएगी. यह टेस्टिंग ट्रैक 59 किलोमीटर लंबा है. इस ट्रैक को राजस्थान के जयपुर में jogpur के पास से निकाला जाएगा.
देश की हाई स्पीड ट्रेनों का टेस्ट:
आने वाले समय में इस टेस्टिंग ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस के के साथ-साथ बाकी हाई स्पीड ट्रेनों का टेस्ट किया जाएगा. Railway मंत्री ने बताया कि इसे टेस्टिंग ट्रैक के पूरे होते हैं भारत सभी देशों में सबसे पहले देश होगा जिनके पास रोलिंग सुविधा के साथ-साथ testing track सुविधा भी होगी.
देश में है 14 वंदे ट्रेन:
देश में फिलहाल 14 वंदे ट्रेन चल रही है. देश की सबसे सेफ ट्रेन 12 अप्रैल 2023 को चलाई गई थी. इसे सबसे ज्यादा सेफ ट्रेन इसलिए माना जाता है क्योंकि सामने किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर यह ट्रेन ऑटोमेटिक ब्रेक लगा देती है तथा यह 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है.