Vande Bharat: खुशखबरी! इस नए रूट पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जल्दी करवा ले टिकट बुक
Vande Bharat: देशभर में विभिन्न रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है केंद्र सरकार के बाद अलग-अलग राज्यों को हाई स्पीड ट्रेन की सौगात दी गई है मध्य प्रदेश राजस्थान जैसे राज्यों को हाल ही में खुशखबरी मिलने के बाद अब केरल में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है इसके लिए रविवार को टिकट भी शुरू हो गई है 25 अप्रैल को लॉन्च हो रही वंदे भारत ट्रेन केरल में भारत त्रिवेंद्रम सेंट्रल कासरगोड के बीच गुरुवार को छोड़कर बाकी दिन चलेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल की वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे इसके बाद 26 अप्रैल को कासरगोड तिरुवंतपुरम मार्ग पर और 28 अप्रैल को त्रिवेंद्रम कासरगोड मार्ग पर नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा दे हिंदू के अनुसार रविवार को 5 घंटे के भीतर दोनों रूटों पर ट्रेन की एग्जीक्यूटिव चेयर कार की सीट पहले 4 दिनों के लिए पूरी तरह से बुक हो गई है.
जाने ट्रेन का रूट और टाइम टेबल
कासरगोड त्रिवेंद्रम सेंट्रल की पहली ट्रेन कासरगोड से 26 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी यह रात 10:35 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी वापसी में तिरुवंतपुरम सेंट्रल कासरगोड 28 अप्रैल से तिरुवंतपुरम सेंट्रल से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:25 बजे कासरगोड पहुंचेगी कोतवाली वंदे भारत एक्सप्रेस के टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन संख्या 20653 कासरगोड से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और कुन्नूर में दोपहर 3:28 काजीगुंड श्याम 4:28 बजे शोरानुर जक्शन शाम 5:28 बजे 30 श्याम 6:00 बजे पहुंचेगी इसके बाद एंड्रा कोल्लम टाउन 7:05 बजे कोट्टायम रात 8:00 कोल्लम रात 9:18 बजे और तिरुवंतपुरम सेंट्रल 10:35 बजे पहुंचेगी.
टिकट कितने रुपए होगी
टिकट की कीमत की बात करें तो तेरी बंद पुरम कासरगोड वंदे भारत का किराया चेयर कार के लिए 15 से ₹90 होगा वही एडजेक्टिव क्लास का किराया ₹28 होगा दोनों के बीच की दूरी 586 किलोमीटर है तिरुवंतपुरम कोल्लम का किराया 435 सरकार और ₹820 एक्जेक्टिव क्लास का होगा.
वही कासरगोड तिरुवंतपुरम के टिकट का किराया चेयर कार का 1520 रुपए और एक्टिव क्लास के लिए 2815 में होगा कासरगोड कन्नूर का किराया ₹445 चेयर कार का और ₹840 exactive का होगा.