Vande Bharat express: इस जगह चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, देखें रूट

Vande Bharat express: अजमेर से दिल्ली की ओर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार को हुआ पहले दिन का ट्रायल सफल हुआ है दूसरे दिन के ट्रायल के लिए वंदे भारत ट्रेन बुधवार को Vande Bharat train रात करीब 4 मिनट के लिए अलवर स्टेशन (Alwar station) पर रुकेगी इससे पहले दिन के ट्रायल (Trail) के दौरान जो कमियां मिली उनको पूरा करने का काम रेलवे (Railway)के काफी अच्छे इंजीनियरिंग कर रहे हैं अभी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को काम किया जा रहा है.

दिल्ली से जयपुर जयपुर से अजमेर रेल मार्गों में काफी ज्यादा घुमाओ है इसलिए शुरुआत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन डबल डेकर की तरह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी उसके बाद काफी दिनों बाद जाने की डेढ़ महीने बाद रफ्तार और बढ़ाई जाएगी.

पहले दिन के ट्रायल में वंदे भारत एक्सप्रेस रात 8:00 बजे चली थी और अलवर जंक्शन पर 11:32 बजे पहुंच गई थी इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार थी.

वंदे भारत का दूसरा ट्रायल 29 मार्च बुधवार को शाम 4:30 बजे हो चुका है जिसमें वंदे भारत ट्रेन 6:35 पर अजमेर से चलकर जयपुर जंक्शन पर रात 8:20 पर पहुंच गई और अलवर जंक्शन पर 8:30 पर पहुंच गई थी और बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस अलवर जंक्शन पर 2 मिनट रुकी थी. तो इससे पता चलता है कि अगर ट्रेन की गति इतनी ही रही तो यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली के बीच चलने के लिए 8:24 से रवाना होगी और 10:55 पर दिल्ली स्टेशन पर पहुंच जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *