देश के 37 तहसीलों और 22 जिलों से होकर गुजरेगा यह हाइवे, जानिए जिलों और तहसीलों के नाम
नया हाइवे | देश में एक और एक्सप्रेसवे बनाकर बड़ी पहल की जा रही है. गोरखपुर शामली इकोनामिक कॉरिडोर की लंबाई 700 किलोमीटर है. पूरी जानकारी जाने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें.
सलाहकार कंपनी को दी जिम्मेवारी:
आशा की जा रही है कि इसके बन जाने के बाद इसके आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां ठीक हो जाएंगी. यह छह लंका ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा. एक्सप्रेस-वे बनाने का काम एक विकसित सलाहकार कंपनी को सौंप दिया गया है.
यूपी के पश्चिमी छोर को पूर्वी छोर से जोड़ने की तैयारी:
रिपोर्ट आने के बाद पता लगा कि इस एक्सप्रेस वे में 22 जिले और 37 तहसील आएंगे. यूपी के पश्चिमी चोर को पूर्वी छोर से जोड़ने वाले यह एक्सप्रेसवे को के निर्माण के लिए पिछले 1 साल से तैयारी शुरू की जा चुकी है.
रोड कनेक्टिविटी को बढ़ावा:
इस प्रोजेक्ट का जिम्मा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है. शामली गोरखपुर हाईवे यूपी का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा .700 किलोमीटर लंबा यह हाईवे भारत और नेपाल की सीमा से होकर गुजरेगा. इस पूरे इलाके को यह रोड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.
किन-किन शहरों में होगी इस एक्सप्रेस वे की कनेक्टिविटी:
यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गोगावान, जलालपुर से शुरू होकर गोरखपुर तक प्रस्तावित है. कमाल की बात यह है कि यह एक्सप्रेसवे नॉर्थ ईस्ट भाग का एक हिस्सा है.लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे , रामपुर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरपुर तकिया है गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे होगा.