ये 10 गांव है भारत के सबसे खूबसूरत गांव, जहां पर विदेशों से घूमने आते हैं लोग, जाने आप भी

भारत एक ऐसा देश है जहां भी आधी आबादी गांव में निवास करती है गांव की आबोहवा शांत वातावरण में शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से काफी अच्छी और सुखद एहसास मिलती है. आज आपको भारत के उन सुंदर गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के सबसे खूबसूरत गांव में से एक है.

तिब्बत बॉर्डर के साथ सटा लाचुंग नाम का गांव सिक्किम की सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस ओं में से एक है और यह गांव काफी अच्छा है.

टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जानने का शौक रखने वाले किसी भी शख्स को एक बारी हिमाचल प्रदेश के मलाणा गांव को जरूर देखना चाहिए.

दिल्ली से करीब सवा 400 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बरसात सोनी गांव बागेश्वर जिले में कौशिक और गोमती नदी के बीच बसा हुआ है यह गांव बहुत सुंदर है.

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में मौजूद तकदहा नाम का एक छोटा सा गांव है देश की सबसे खूबसूरत जगह में से मशहूर है.

उत्तर भारत के एक छोटे से गांव खीमसर को राजस्थान की धड़कन कहा जाता है चारों ओर से थार मरुस्थल से गिराई मेहगांव किसी लाजबाव टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है.

इडुक्की केरल के पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची जगह है जहां की खूबसूरत जिले वाटरफॉल और घने जंगल किस जगह की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं.

कर्नाटक में मौजूद गोकर्ण गोवा से बेहद नजदीक एक खूबसूरत गांव है इसलिए इसे गोवा का पड़ोसी गांव दिखा जाता है.

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक बेहद सुंदर गांव है जहां पर पूरे साल टूरिस्टो का जमावड़ा रहता है.

असम में मौजूद माजुली दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आईलैंड है जो ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है.

निकालने का मलिनानोंग कर गांव प्राकृतिक के किसी गुप्त खजाने जैसा है स्थानीय समुदाय और सरकार में मिलाकर इस गांव की खूबसूरती को बरकरार रखने का जिम्मा उठाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *