Viral Video: टीचर ने बच्चों से पूछा 5 में से 5 गए तो कितने बचे, तो बच्चे के उत्तर ने हिला दिया पूरा इंटरनेट जानिए क्या है पूरी खबर

Funny Video: बचपन किसको नहीं पसंद होता सभी अपने बचपन में मौज मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं तथा कुछ बच्चे हमेशा मस्ती के मूड में ही रहते हैं घर पर तो वो मस्ती करते ही हैं परंतु जब बात आती है स्कूल की तो वहां भी वह पीछे नहीं हटते हैं . मासूम बच्चों की वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ दिनों बाद जरूर वायरल होती रहती है, इसी कड़ी में एक वीडियो फिर से सामने आई है जो एक छोटे बच्चे से जुड़ा है इसमें वो बच्चा क्लास में बैठा है और खूब मुस्कुरा रहा है तभी टीचर आ जाती है और उसे खड़ा कर देती है फिर टीचर उससे एक सवाल करने लगती है कि 5 में से 5 घटाई तो कितने बचेंगे तो बच्चा कुछ ऐसा उत्तर देता है जिसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा.

टीचर के सवाल पर बच्चे ने दिया फनी जवाब

मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप सभी देख सकते हो कि किस तरह एक बच्चा क्लास में बैठा हुआ है तभी उनके गणित के टीचर आते हैं और सबको जोड़ घटा सिखाने लगते हैं कुछ देर बाद वो एक बच्चे को खड़ा कर देते है और पूछते हैं की 5 में से पांच घटाएंगे तो कितना बचेगा इस पर बच्चा बोलता है कि मुझे नहीं पता फिर टीचर उससे इस इस सवाल को मजेदार अंदाज में पूछते हैं कि अगर तुम्हारे पास पांच भटूरे हैं और पांचों तुमने खा लिए तो तुम्हारे पास कितना बचा , इस पर बच्चे का जवाब आता है मेरे पास छोला बचा .

क्लास में मौजूद टीचर और सभी बच्चे जोर जोर से हंसने लग गई इतना ही नहीं वीडियो देखकर यूजर्स की भी हंसी नहीं रुक रही है. छोटे बच्चे से जुड़ा ये फनी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे @hasnazaroorihai , नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *