Whatshap पर बेटे ने अपनी मां को कही ऐसी बात, वायरल हुआ मैसेज, देखकर आप भी होंगे हैरान

अक्सर हम सुनते हैं कि लोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग आर्थिक तंगी की वजह से अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते हालात कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी घटना ही परिस्थितियों से होकर गुजर जाते हैं हर किसी की जिंदगी में अलग-अलग परेशानी होती है और जब वह अपने उड़ान के लिए उचित छलांग लगाते हैं तो उन्हें पहले कई कदम पीछे जाना होता है कुछ ऐसा ही एक दिव्यांश की कहानी है जिसके सपनों के बारे में सुनकर आप भी बेहद ही प्रेरित हो जाएंगे और बिना तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे तो चलिए हम आपको शख्स के बारे में बताते हैं.

यह कहानी एक विशेष व्यक्ति की है जो दिव्यांग होने के बावजूद अपने हिम्मत नहीं हारता और अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार है महाराष्ट्र के नागपुर जिले का निवासी सूरज की कहानी कोई फूड ब्लॉगर गौरव वासु में दिखलाई है उसके वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कैसे दिव्यांग साइकिल पर बैठकर पंद्रह ₹15 में समोसे बेच रहा है उसका सपना है कि एक आईएएस ऑफिसर बनने का लेकिन उपचार को चुनने के लिए उसे मेहनत करनी बहुत जरूरी है जैसे फूड ब्लॉगर ने उससे पूछा कि वह दिव्यांग हो कर भी ऐसी मेहनत क्यों कर रहा है तो वह कांटेदार अंग्रेजी बोलने लगा जो ऑनलाइन वायरल हो गई है.

यह वीडियो instagram में काफी देखा जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सूरज अपनी भेजा पर बैठकर ₹15 प्रति प्लेट समोसे के भाव से समोसे भेज रहा है यह वीडियो गौरव वासियों द्वारा उनके युटुब चैनल स्वाद ऑफिशियल पर शेयर किया गया है जिसके बाद अन्य प्लेटफार्म पर भी वायरल हो गया है सूरज ने बताया कि उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी लेकिन उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पाएगी इसलिए भी पैसों के चक्कर में समोसे बेचने का फैसला कर लिया था कि वह अपने अपनों को पूरा करने के लिए हर कठिनाइयों का सामना करने के लिए समोसे बेचने लगा था कि वह आईएस बन सके.

Related Articles

One Comment

  1. [ Someone Wrongly Given OTP verification code for my WhatsApp number continuosly. so the OTP code was Expired. so I didn’t open my WhatsApp account. Please give me again verification code to my WhatsApp account. My WhatsApp number is [ +919344181976]. Please it’s very emergency…!! ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *