बॉडीबिल्डिंग जगत के लिए दुखद खबर! मशहूर बॉडीबिल्डर जो लिंडनर का 30 साल की उम्र में हुआ निधन

Jo Linder Death: जर्मनी के चर्चित बॉडीबिल्डर जो लिडनर का 30 साल की उम्र में हुआ निधन, जो लिडनर को एन्यूरिज्म नामक घातक बीमारी से पीड़ित थे तथा उनकी मौत की सूचना उनके दोस्त तथा गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर दी. जो लिडनर एक चर्चित यूट्यूब थे जो अपने यूट्यूब चैनल पर फिटनेस से संबंधित जानकारी देते थे तथा जो लिडनर ने दक्षिण भारतीय फिल्म में बतौर बॉडीबिल्डर भी काम किया है.

जर्मन बॉडीबिल्डर तथा प्रचलित यूट्यूब पर जो का 30 वर्ष की उम्र में हुआ निधन तथा उनके मौत पर उनके दोस्त नोएल डेज़ेल ने कहा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले जो. मैं अब भी आपके जवाब के इंतजार में अपना फोन चेक करता रहता हूं ताकि हम जिम में मिल सकें.’
आगे उनके मित्र ने लिखा कि “ मैं टूट गया हूं भाई आपने हमारे लिए अपनी बाहें खोल दी थी, आपने हमें जीवन और सोशल मीडिया के बारे में बहुत कुछ बताया, मेरे और दूसरों के प्रति आपकी उदारता हमेशा मेरे साथ रहेगी .बता दे कि जो लिडनर ने रश्मिका मंदाना के फिल्म pogaru में भी काम किया था.

गर्लफ्रेंड ने जो को बताया दुनिया का सबसे अच्छा इंसान –

जो की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड टूट गई है उनकी गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर जो को याद करते हुए लिखा कि , जो हर किसी के लिए अच्छा था तथा जो एन्यूरिज्म नामक घातक बीमारी से पीड़ित थे और एन्यूरिज्म की वजह से ही जो की मृत्यु हुई.जो की गर्लफ्रेंड ने आगे बताते हुए कहा कि मैं उसके साथ कमरे में थी तथा उसने मुझे वह हार पहनाया जो उसने मेरे लिए बनवाया था फिर बस हमें गले लगा कर लेटे हुए थे और वो शाम में जिम में नोएल से मिलने जाने के समय का इंतजार कर रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *