Rojgar Mela: हरियाणा में इस जगह लगने जा रहा है रोजगार मेला, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Rojgar Mela: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत बड़ी खबर होने वाली है हम आपको बता दें कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एक रोजगार मेला लगाया जाता है इसमें प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा शामिल होते हैं और और इस रोजगार मेले में अनेक कंपनियां हिस्सा लेने जा रही है यह कंपनी आवश्यकता के अनुसार बच्चों को रोजगार मेले में अपने काम के लिए बच्चों का चयन करेगी.

इस दिन आयोजित होगा रोजगार मेला

आपको बता दें कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है कि प्रधानमंत्री PM राष्ट्रीय शिक्षुता सह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेला 12 मई को सुबह 9:00 बजे से स्टार्ट होकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहल भिवानी में आयोजित किया जा रहा है.

इस रोजगार मेले में सभी आईटीआई धारक हिस्सा ले सकते हैं सभी प्रधानाचार्य से आवेदन किया गया है कि वह ITI से पास किए हुए सभी पुरुष महिला को इस बारे में जानकारी दें और हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें.

Musashi Auto fitter turner machinist 50 vecancy 10500 salary

Toka rubber auto parts India all trade show vacancy 14051 Salary

Asian automatic Haryana old trade vecancy so 11000 Salary

दस्तावेजों की पड़ेगी जरूर

इस मेले में आने कंपनियां हिस्सा ले रही है जो अपनी आवश्यकता के अनुसार trad धारक उम्मीदवारों का चयन करेगी सभी कंपनियों की तरफ से लगभग 802 पद पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा ऐसे में सभी ITI भाग लेना चाहिए.

10 th marksheet

NcVT Scvt ITi certificate

आधार कार्ड

4 पास पोर्ट साइज पिक

Resum

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *