Ring Road: हरियाणा के इस जिले में बन रहा नया रिंग रोड, इन 23 गांव के लोगों को होगा फायदा
रिंग रोड का काम शुरू हो गया है करनाल रिंग रोड साडे 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कार्य पूरा किया जा चुका है निर्माण कार्य 24 में 30 महीनों में पूरा हो जाएगा केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा आधा पैसा खर्च किया जाएगा इस पर लगभग 17 सौ करोड रुपए का खर्चा होगा करनाल जिले का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है इसके पूरा होने के बाद जिले के लोगों को साथ साथ काफी ग्रामीण क्षेत्रों को इससे फायदा होगा.
करनाल के इस हेलेन का रिंग रोड बनाने से जीटी रोड पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा कई बार जीटी रोड पर लोग जाम लगता देते हैं ऐसे में शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकेगा इंद्री कुंजपुरा और युक्ति से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
शामगढ़ दादूपुर सहित इन गांव से होकर गुजरेगा रिंग रोड.
इस परियोजना के तहत 23 गांव की जमीन आएगी इस रोड की शुरुआत को लेकर यह सभी गांव इंतजार कर रहे हैं कि इन गांव में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़ दादू पर चांदनी कुरावली धरण सलाखों टकराना दनियालपुर में नवेल तथा करनाल का गांव कुंजपुर सुभरी छपरा खेड़ा सुहाना शेखपुरा रावण गंजो घड़ी बड़ौदा कुटेल वे उच्च सामना में घेरोड़ा का गांव खरकाली झिमरहेडी समलखा का बिजना सहित 30 गांव शामिल है.
6 लेन का होगा और 60 मीटर चौड़ी होगी सड़क
करनाल रिंग रोड से लेन का बनाया जाएगा जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी करनाल के पश्चिम मैं शामगढ़ के साथ लगते दीवान होटल के आसपास से यह मार्ग शुरू होकर गांव दरड से नवेल शेखपुरा गंजोगड़ी से होते कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा.