शादी से पहले लड़की के साथ बनाए संबंध, खबर सुनकर आप भी चौंक जाएंगे
नई दिल्ली। रिश्ता तय करने पहुंचे लड़के ने लड़की को पहले कमरे में देखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया फिर शादी के लिए ₹2500000 और दहेज मांग मैं लगे न देने पर शादी करने से इनकार कर दिया काफी समझाने के बाद भी लड़का पक्ष नहीं माना तो लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई लड़का पीएसी में बताया जा रहा है.
थाना जैथरा के 1 गांव निवासी पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बुलंदशहर का रहने वाला राहुल पुत्र भोजराज निवासी के साथ उसकी बेटी की शादी तय हुई थी आरोप है कि 2 मार्च का लड़का राहुल इसके मां-बाप बहन भाई के साथ घर रिश्ता लेकर आए थे.
रात होने पर सभी उनके घर पर ही रुक गए आरोप है कि लड़की कमरे में अकेली सो रही थी इसी दौरान राहुल उसके पास पहुंच गया और मना करने के बाद भी सारिक संबंध बनाया कुछ दिनों बाद शादी की बात आगे बढ़ने के लिए लड़की के पिता लड़के के घर पहुंचे तो दहेज में 2500000 रुपए और कार मांगने लगे.
लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो लड़के पक्ष में शादी करने से इनकार कर दिया कहा कि लड़का पीएसी पीड़िता की तहरीर पर जत्रा पुलिस ने लड़की राहुल उसके माता पिता और भाई बहन बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है मामले की जांच की जा रही है.
जैथरा के एसएचओ रामेंद्र शुक्ला के अनुसार मामले की जांच की जा रही है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच के अनुसार लड़का भी पीएसी में बताया जा रहा है विवेचना में स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है.