Ration Card Update: फ्री राशन लेने वालो की अब खैर नहीं, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लगेगा जुर्माना
Ration Card Update: जिला प्रशासन ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग मैं ऐसे 3 कार्ड धारियों पर जुर्माना लगाया गया और 6 दिन के अंदर राशि जमा करने का आदेश दिया राशि जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन तीनों पर 249480 का जुर्माना लगाया गया है.
मांडर प्रखंड के ब्रेआब गांव के निवासी पंकज ने योग्यता नहीं होने के बाद भी राशन कार्ड बनाया था 10.6.2015 कोस का राशन कार्ड बना था तब से लेकर अब तक वह दर्शन का फायदा उठा रहा है सिल्ली प्रखंड के सुनो मुजारी गांव के जयपाल नारायण का राशन कार्ड 15 नौ 2015 को बना था और वह भी लगातार राशन ले रहा था इसी गांव के विनय कुमार अट्ठारह 9 2017 से राशन कार्ड बना था और वह मुफ्त अनाज गेहूं चावल का फायदा उठा रहा था.
पंकज कुमार पर 97428 विनय कुमार पर 54624 और जयपाल नारायण पर ₹97428 का जुर्माना लगाया गया है जिला आपूर्ति पदाधिकारियों ने इन तीन राशन कार्ड धारकों को 6 दिनों के अंदर जुर्माना की राशि पढ़ने का आदेश दिया है.
जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नियमों का उल्लंघन करने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.