Rapid Rail: देश में तैयार हुई रेलवे की सबसे बड़ी सुरंग, यहा चलेगी रैपिड रेल
Rapid Rail | दिल्ली से मेरठ के बीच में देश का पहला रीजनल रैपिड रेल ट्रांसिस्टर सिस्टम है. इसके तहत दिल्ली से मेरठ के बीच सेमी हाई स्पीड रेलवे कोरिडोर बनाया जा रहा था. यात्री इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि यह बनकर कब तैयार होगा. यात्रियों का इंतजार हुआ खत्म. दिल्ली से मेरठ के रास्ते में बनाई जाने वाली यह सुरंग अब बनकर तैयार हो गई.
किस मार्ग में बनाई गई यह सुरंग:
यह सुरंग NCRTC तथा केंद्र सरकार में सचिव मनोज जोशी जी की मौजूदगी में बनाई गई है. पिछले साल जनवरी से इस सुरंग का कार्य प्रगति पर था. सुरंग की लंबाई 6.5 किलोमीटर है. सुरंग की लंबाई आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक 3 किलोमीटर बनाई गई है. इसके बाद आनंद विहार से वैशाली तक 2 किलोमीटर , का कार्य अभी भी प्रगति पर है.
चुनौती भरा रहा इस सुरंग को बनाने का कार्य:
NCRTC के अध्यक्ष ने बताया कि इस सुरंग के निर्माण के लिए कार्य बहुत चुनौती भरा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सुरंग न्यू अशोक नगर की ओर बढ़ते हुए , मौजूदा मेट्रो स्टेशन के पाइलिंग ढांचों के अलावा एक्सप्रेस-वे, पटपड़गंज और खिचड़ीपुर में इमारतों की नींव से बहुत नजदीक से गुजरी है.
180 किलोमीटर प्रतिघंटा किस पेड़ से चलेगी यह रैपिड रेल:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रेल 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. दोनों दिशाओं में आने के लिए दो सुरंग और जाने के लिए दो सुरंग बना दी गई है. सुरंग की लंबाई आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक बनकर तैयार हो गई है इसके अलावा आनंद विहार से वैशाली तक की सुरंग का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है.
रैपिड रेल को चलाने के लाभ:
केंद्र सरकार ने बताया कि रैपिड रेल को चलाने से सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम हो जाएगी. इस रैपिड रेल को चलाने का मकसद लोगों का समय बचाना भी है. इससे पर्यावरण को भी बहुत लाभ मिलेगा. वायु प्रदूषण कम होगा.