PPF Rate Hike: पीपीएफ के निवेशकों के लिए खुशखबरी! सरकार बढ़ा सकती है ब्याज दरें, पूरी खबर जानने के लिए अंत तक पढ़े आर्टिकल

PPF Rate Hike: पीपीएफ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी की लहर, इस बात का आसार है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के लिए पीपीएफ के ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है तथा वित्त मंत्रालय छोटी योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करने वाली है और जिसकी घोषणा आज ही की गई है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि 2020 के बाद पीपीएफ के ब्याज दरों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई हैं तथा पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 फ़ीसदी ब्याज मिल रहा है तथा इस दौरान केंद्र सरकार ने लगभग पिछले तीन तिमाही से छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरें को बढ़ा चुकी है, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना भी शामिल है.
इन बचत योजनाओं की ब्याज दरें तो बढ़ा दी गई है लेकिन सरकार ने पीपीएफ के ब्याज दरों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की हैं. जब की आरबीआई 1 साल में 2.50 रेपो रेट बढ़ा चुका है तथा जिसके बाद बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई है तो सरकार ने छोटे बचत स्कीमों पर, अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार पीपीएफ में निवेश करने वाले निवेशकों की भी ब्याज दरें बढ़ाये जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
पीपीएफ के ब्याज दर तय करने के लिए फार्मूला है जो कि 2016 में वित्त मंत्रालय ने नोटिफाई किया था तथा जिसके तहत 10 साल के बॉन्ड यील्ड से 25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज पीपीएफ पर दिया जाता है तथा फिलहाल बांड यील्ड 7.3 फीसदी है. अगर इस फार्मूले के अनुसार देखा जाए तो पीपीएफ के ब्याज दरों को 7. 75 तक बढ़ाया जाना चाहिए .
पीपीएफ जैसी बचत योजनाओं को आम लोग सुरक्षित मानकर शहरी और ग्रामीण आम भारतीय निवेश करते हैं तथा यह वह लोग होते हैं जो शेयर बाजार से कोई तालुकात नहीं रखते और इन योजनाओं में निवेश करने पर भरोसा करते हैं तथा साथ ही टैक्स बचाने के लिए भी निवेश करते हैं.