Pm Kusum Yojana: किसानों के लिए बड़ी खबर, सरकार दे रही सोलर पंप लगवाने के लिए 75 फ़ीसदी का अनुदान
Pm Kusum Yojana: जिन किसानों ने बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए डिस्कॉम आवेदन किया था. अभिन्न किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत 75% अनुदान पर सोलर पंप दिया जाएगा.
इन आवेदकों को नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के पोर्टल पर सीएम कुसुम डॉट हरेडा डॉट gov.in पर सोलर पंप का प्रकार वैसे निश्चित कर आवेदन कर सकते हैं आवेदक की मौजूदा एप्लीकेशन आईडी जो बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी वह इस पोर्टल पर आवेदन कर्ता की user-id होगी और इसमें दर्ज करवाए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp से चेयन कर सकेंगे.
मूल्य निर्धारित के उपरांत आवेदक इसी पोर्टल पर जाकर सरकार द्वारा सूची बंद कंपनी का चयन कर लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे इसी सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी आवेदक 28 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं आवेदक के पास वर्ष 2019 से 2031 तक में बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के डीएचबीवीएन यूएचबीवीएन आवेदक परिवार पहचान पत्र हो आवेदक के परिवार के नाम पर बिजली पंप सोलर पंप का कनेक्शन नहीं हो आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी फर्द हो खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाइप लाइन स्थापित हो प्रमाण पत्र या पंप लगवाने से पहले स्थापित कर लेंगे.
70000 सोलर पंप लगवाने का लक्ष्य
वर्ष 2320 में सरकार ने 17000 सोलर पंप लगवाने का लक्ष्य रखा है जिसमें प्राथमिकता बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शन वाले आवेदकों को दी जाएगी बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरल पोर्टल से भी आवेदन मांगे जाएंगे आवेदन अधिक जानकारी के लिए एडीसी कार्यालय जींद से संपर्क कर सकते हैं।.