खुशखबरी: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान! अब नहीं देना होगा टोल टैक्स
देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आम जनता के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दें कि अब आपको हाईवे पर टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने फैसला ले लिया है कि बहुत जल्द टोल टैक्स को समाप्त कर दिया जाएगा.
यह रहेगा नितिन गडकरी का प्लान
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मैं लोगों को भरोसा देते हुए कहा है कि नई तकनीकी का विकास और पालन अब 1 साल के अंदर कर दिया जाएगा तथा इसी नई तकनीकी आधार पर ही टैक्स वसूला जाएगा. आपको बता दें कि इस नई तकनीकी से किसी भी प्रकार का कोई गलत टैक्स नहीं वसूला जाएगा. साथ ही आपको टोल प्लाजा पर जाम से भी निपटारा मिलेगा.
देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद के दौरान बताया है कि वह अगले वर्ष तक एक नई तकनीकी ला रहे हैं जिससे टोल बूथ खत्म कर दिए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया है कि संपूर्ण देश में टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीकी का अभी ट्रायल चल रहा है, इसे जल्द ही लागू भी किया जाएगा.
सॉफ्टवेयर चिप से होगी टैक्स की वसूली
नई टेक्नोलॉजी के जरिए गाड़ियों की नंबर प्लेट में एक चिप लगाई जाएगी. जिसके माध्यम से टोल वसूला जाएगा. सभी गाड़ियों की पुराने नंबर प्लेट को बदल दिया जाएगा. इस जीपीएस सिस्टम के द्वारा गाड़ी के मालिक के अकाउंट से सीधा टोल टैक्स काट दिया जाएगा.