News: सरकारी बसों के संचालन को लेकर यात्रियों और बीच हुई लड़ाई, यात्री खड़े रहे बस स्टैंड पर, जाने पूरी खबर
हिंदी न्यूज। हमारे राज्य में कहीं पर तो बहुत अधिक बसें है और किसी जिलों में तो थोड़ी बहुत ही रोडवेज की बसें पाई जाती है ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है जिसमें 400 से अधिक बसे है परंतु 100 से अधिक बसों का परमिट नहीं है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिसे लोग परेशान होकर घंटो तक बस स्टैंड पर खड़े रहते हैं और बस का वेट करते रहते हैं.
खरगोन जिले में 400 से ज्यादा निजी यात्री बसों का संचालन होता है इनमें से 100 से ज्यादा बसों का परमिट नहीं है कई बसों का संचालन 2 जिलों में होता है इसके चलते उनका परमिट संभागीय कार्यालय इंदौर से होता है इसमें कई बसों को वाया ग्रामीण रोड के लिए परमिट मिलता है लेकिन बस मालिक सीधे रूट से बस का संचालन करते हैं. जिससे यात्रियों के सामने यह बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है.
खरगोन से इंदौर, धार बड़वानी खंडवा रतलाम जिले में बसों का संचालन होता है इसमें बसों को वाया रूट से परमिट दिया जाता है. बस मालिक मनमानी कर सीधे रोड से वाहन का संचालन कर रहे हैं कई महीनों वह सालों से इन रूटों पर चलने वाली बसों की जांच आरटीओ व पुलिस द्वारा नहीं की गई है यानी सभी बसों को नियम अनुसार सही रूप में परमिट अनुसार यात्रियों का परिवहन करना चाहिए आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण संभागीय कार्यालय से परमिट जारी होते हैं और कार्यालय में स्टाफ की कमी के कारण यह सब देरी से हो पा रहा है.