New Ring Road: हरियाणा के 23 गांव से होकर गुजरेगा नया रिंग रोड, किसानों को होगा फायदा, जमीन हुई महंगी

New Ring Road: रिंग रोड का काम शुरू हो गया है करनाल रिंग रोड साडे 34 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांव से होकर गुजरेगा इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है निर्माण कार्य 24 से 30 महीने में पूरा हो जाएगा केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा आधा पैसा खर्च किया जाएगा इस पर लगभग 17:00 सौ करोड़ रुपए का खर्चा हुआ करनाल जिले का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है इसके पूरा होने पर जिले के लोगों को काफी फायदा होगा.

इस हेलेन का रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर बैठा फिक्स का दबाव कम हो जाएगा कई बार जीटी रोड पर लोग जाम लगा देते हैं ऐसे में शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकता है. Indri कुंजपुरा हो यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इन गांव से होकर निकलेगा रोड

इस परियोजना के तहत 23 गांव की जमीन आएगी इस रोड की शुरुआत को लेकर यह सभी गांव इंतजार में है एक गांव में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़ दादू पर, झाझड़ी कुराली, देरड, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नवेल और करनाल का गांव कुंजपुरा सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रावर, गंजोगडी, बड़ौदा, कूटे, ऊंचा सामना में घेरोडा का गांव खरकाली, झिमारहेड़ी, स्मालखा और बिजना सहित 23 गांव शामिल है.

6 लेन का होगा और इतना चौड़ा होगा

करनाल रिंग रोड हेलेन का बनेगा जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी करनाल के पश्चिम में शामगढ़ के साथ लगते विवान होटल के आसपास से यह मार्ग शुरू होकर गांव दरड से नेवल, शेखपुरा गंजोघड़ी से होते कुटेल के आसपास टोल प्लाजा तक जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *