LPG Gas Cylinder: लागू हुए गैस सिलेंडर के नए रेट, इन शहरों में गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखे ताजा रेट
LPG Gas Cylinder: नए वित्त वर्ष 2023 के पहले दिन सरकार ने LPG उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों को करीब ₹92 कम कर दिया है इससे उन कमर्शियल उपभोक्ताओं को सीधे फायदा होगा और उनकी लागत में कमी आएगी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की नई दरें आज यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो गई है इससे पहले मार्च के महीने में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में 350 रुपए का इजाफा किया गया था.
सरकार की ओर से घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है 14 पॉइंट 2 किलो वजन वाले घरेलू सिलेंडर के दाम जैसे के कैसे बने हुए हैं बता दें कि केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर के दाम पिछले महीने ₹50 का इजाफा किया था.
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1 अप्रैल 2023 से
दिल्ली में ₹2028 कोलकाता में ₹2132 मुंबई में 1980 रुपए चेन्नई में ₹2093.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1 अप्रैल 2023
श्रीनगर 1219 दिल्ली 1103 पटना 1202 लद्दाख 1340 रुपए आइजोल 1255 रुपए अंडमान निकोबार 1150 रुपए, अहमदाबाद 1110 रुपए भोपाल 1158 रुपए जयपुर 1116 रुपए बेंगलुरु 1115 रुपए मुंबई 1112 कन्याकुमारी 1187 रुपए राज्य 1650 रुपए यह रेट है 1 अप्रैल से.
उज्जवल योजना के गरीब लाभार्थियों को मिलेगी subsidy.
पिछले महीने सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि उज्जवल योजना के तहत आने वाले 9 पॉइंट 59 करोड लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 14 पॉइंट 2 किलो के सिलेंडर पर ₹200 की subsidy हर महीने दी जाएगी हालांकि लाभार्थी साल में केवल 12 सिलेंडर पर ही subsidy का लाभ उठा सकता है बता दे उज्जवल योजना है सरकार कम आय वर्ग वाले लोगों को LPG कनेक्शन देती है इस योजना को PM मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू किया गया था.