IPL News: IPL में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज के सिर पर सजी ऑरेंज कैप
IPL News: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु मुकाबले के बाद आई पी एल 2023 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव देखने को मिला है शानदार शनिवार को दो मुकाबले खेले गए थे पहले मैच में दो दिक्कत टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ था वही दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली बेंगलुरु से बड़ी थी इन दोनों मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे भाग 2 प्लस सी है दिल्ली के खिलाफ स्टार बल्लेबाज ने 44 रनों की शानदार पारी खेली थी इसी के साथ में 16 रनों का आंकड़ा पार करने वाले हैं देशपांडे सबसे अधिक विकेट हो गए हैं निकल चुके हैं.
सबसे पहले एक नजर आई पी एल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज ऊपर नजर डालते हैं. फाफ डू प्लेसिस के अलावा इस लिस्ट में डेवोन कोंवे यशस्वी जयसवाल विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड मौजूद है सुमन की कोई सूची से बाहर होना पड़ा है उनके नाम खिलाफ 375 रन है वह डेविड वॉर्नर 330 रनों के सातवें पायदान पर मौजूद है.
फाफ डू प्लेसिस 511 रन
डेवोन 458 रन
यशस्वी जैस्वाल 442 रन
विराट कोहली 419 रन
ऋतुराज गायकवाड 384
वही बात पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप पांच गेंदबाजों की बात करें तो मैं नीचे सूची में बता दिया है जिसको आप दे सकते हैं.
तुषार देशपांडे 19 विकेट
मोहम्मद शमी 18 विकेट
राशिद खान अट्ठारह विकेट
पियूष चावला 17 विकेट
अर्शदीप सिंह 16 विकेट