HSSC: HSSC ने ग्रुप डी के 13,536 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, लास्ट डेट 26 जून

HSSC: प्रदेश में विभिन्न विभागों बोर्डों निगमों आदि में ग्रुप डी के 13536 पदों पर भर्तियां होगी इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को सड़क जारी किया है ग्रुप डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट अगस्त या सितंबर में हो सकता है इसके लिए 10 पॉइंट 4 लाख युवा पहले ही आवेदन कर चुके हैं एसएससी के चेयरमैन गोपाल सिंह खत्री ने बताया कि जो पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें आवेदन दुबारा करने की जरूरत नहीं है.

जो वंचित रह गए थे वे 5 जून से 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं वही पहले आवेदन कर चुके युवा फार्म अब डिटेक्शन कर सकते हैं सीटी में 25% सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे इनमें इतिहास करंट अफेयर literature geography एनवायरमेंट कलर आदि शामिल होंगे 75% अंक जनरल नॉलेज रीजनिंग क्वानटेटिव एबिलिटी अंग्रेजी हिंदी पहनने से होंगे एक सामान्य श्रेणी में 50% में रिजर्व कैटेगरी में 40% स्टेशन के लिए जरूरी है.

परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड नहीं देने वाले को आवेदन के लिए दुगनी फीस देनी होगी

ग्रुप डी की आवेदन कैसे करें

जून से पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in खुल जाएगा 26 जून तक आवेदन कर सकेंगे.

जो पहले आवेदन कर चुके हैं क्या उनको दोबारा करना होगा

नहीं जो पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

फार्म में अपडेट कर सकते हैं

यदि जरूरत है तो इसी अवधि में आवेदन फॉर्म कब डेट कर सकते हैं 26 जून के बाद किसी तरह का कोई अपडेट नहीं किया जाएगा.

जो पहले आवेदन कर चुका है और ओवरेज हो गया है वह परीक्षा दे पाएगा.

अभी दिन के समय किसी की उम्र सही थी और अब ओवरब्रिज हो गया है तो उसका फार्म भी मान्य होगा.

परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड नहीं देने वालों को आवेदन के लिए दुगनी फीस देनी होगी.

फीस कब जमा होगी
यह जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून है.

न्यूनतम योग्यता क्या होगी.

सुपर चौकीदार सुपर कम चौकीदार को छोड़ बाकी पदों के लिए 10वीं पास है संस्कृत या हिंदी भाषा में से कोई एक विषय जरूर पड़ा हो.

कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट कितने अंक का होगा

95 अंक का होगा सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंक मिलेंगे.

रिजर्वेशन का लाभ कैसे मिलेगा

कोई किसी तरह का रिजर्वेशन क्लेम करता है तो उसे इससे संबंधित डाक्यूमेंट्स में देना होगा एजुकेशन क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस सामाजिक आर्थिक आधार के नंबर के साथ ग्रुप लगाना होगा ऐसा न करने पर फार्म कैंसिल हो सकता है.

कितनी उम्र होनी चाहिए

18 से 22 साल जो हरियाणा के है सिर्फ उन्हीं को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है.

सामान्य श्रेणी के पुरुष के लिए 500 एक्स सर्विस मैन के बच्चे के लिए 500 महिलाओं के लिए 250 एक्स सर्विसमैन के लिए 250 एससीबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए ₹250 फीस होगी. हरियाणा के जो युवा परिवार पहचान पत्र वह आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराएंगे उन्हें दुगनी किस देनी होगी वही हरियाणा से बाहर की महिलाओं रिजर्व कैटेगरी बहन सर्विसमैन को ₹500 की फीस देनी होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *