HSPCB Vacancy 2023: ताऊ खट्टर ने निकाली प्रदूषण विभाग में भर्ती! अंतिम तारीख नजदीक
Job Desk, HSPCB Vacancy 2023 | एचपीएससी एचएसपीसीबी हरियाणा लोक सेवा केंद्र ने 45 पदों पर भर्तियां निकाली है. आवेदन 28 जून 2023 से शुरू हो गए है, इसी लिए देरी न करे. यह भर्ती असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर के लिए है.जो भी उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक है वह तुरंत ही सरकार को आवेदन भेज दें.
हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ा अपडेट. Assistant environment engineer के के लिए 45 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने के लिए इच्छुक है वह hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
HSPCB Vacancy 2023 Details
Assistant environment engineer के लिए आवेदन भेजने पर आपको हजार रुपए एग्जाम का शुल्क भी सरकार को देना होगा. यह शुल्क आपको फॉर्म भरते समय ऑनलाइन ही जमा करवाना है. हरियाणा के एससी- बीसी आरक्षित वर्गों के साथ-साथ महिलाओं को भी केवल 250 रुपए शुल्क की अदा करना है. सरकार ने इसकी जानकारी 2 जून 2023 को ही देश के उम्मीदवारों को दे दी थी.
Eligibility Criteria:
Assistant environment engineer की भर्ती पाने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री का होना अति आवश्यक है. हिंदी या संस्कृत भाषा मैट्रिक कक्षा तक पढ़ी होनी चाहिए. सरकार ने 18 से 42 वर्ष आयु के उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. हरियाणा के एससी-बीसी या आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.