HKRN Bhrti 2023: CM खट्टर ने किया बड़ा ऐलान, हरियाणा कौशल रोजगार के माध्यम से 1000 से अधिक पदों पर भर्ती

HKRN Bhrti 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई थी. इसके अंदर एक बहुत ही बड़ी घोषणा की गई घोषणा के अंदर मनोहर खट्टर ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार की तरफ से दोबारा एक बार भर्ती की जाएगी. यह भर्ती स्कूलों में की जाएगी. जिन स्कूलों में 100 से अधिक छात्र है उन स्कूलों में एक सफाई सफाई कर्मचारी की भर्ती की जाएगी. हरियाणा में ऐसे बहुत सारे स्कूल है जिनमें सफाई कर्मचारी को लेकर हंगामा चल रहा है इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा कर दी है कि हरियाणा के हर एक स्कूल में जिस स्कूल में 100 से अधिक छात्र है उन स्कूलों में हरियाणा कौशल रोजगार की तरफ से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी और बैठक के दौरान हरियाणा के शिक्षकों तकलीफ को हरियाणा के मुख्यमंत्री मामला करने सुना और उन पर विचार विमर्श किया.

शिक्षकों के हित में दिया फैसला

पहले समय से ही हरियाणा के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जा रहे थे जिसको अब हरियाणा के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया और मुख्यमंत्री ने उनके हित में फैसला लेते हुए कहा कि अब स्कूलों के शिक्षकों से कोई भी गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाए जाएंगे.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने ग्रुप डी के सफाई कर्मचारी के नियुक्तियों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से निर्देश जारी करने को कहा और उन्होंने बताया कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवानी चाहिए कि उन्होंने पढ़ाई से रिलेटेड ही काम करवाना चाहिए.

कल होगी महत्वपूर्ण बैठक

मुख्यमंत्री के आदेश पर हरियाणा के चंडीगढ़ में कल महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसके अंतर्गत स्कूलों में माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर नियुक्तियों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा और शिक्षकों के नेता होने को लेकर भी मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी और स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूलों की समस्याओं के बारे में खुलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करेंगे और कुछ विशेष कार्य करवाने को लेकर बात करेंगे.

इस प्रकार से होगी भर्ती

हरियाणा के जिन स्कूलों में 100 से अधिक छात्र है उन स्कूलों में सफाई कर्मचारी की मांग की गई है और मुख्यमंत्री ने इस पर आदेश भी जारी कर दिए हैं. और मंगलवार को इस पर निर्देश भी जारी कर दिया जाएगा. यह भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार की तरफ से की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *