Hindi News: 15 करोड रुपए की लागत से ये सड़क बनेगी, भारत की नंबर वन सड़क
नई दिल्ली। Hindi News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क निधि से दिल्ली को 15 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है धौला कुआं से आईजीआई एयरपोर्ट terminal-3 को जोड़ने वाली सड़क के सुंदरीकरण से जुड़ी परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ₹150000000 की राशि से राजधानी की सड़कों के सुंदरीकरण के साथ इन्हें जाम से मुक्ति दुर्घटना से बचाने में मदद मिलेगी.
गडकरी ने कहा कि इस सड़क के सुंदरीकरण से राजधानी का चित्र बदल गया है और और भी बदल जाएगा अब इस सड़क के किनारे जगह-जगह लोग रात के समय खड़े होकर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं आने वाले दिनों में उनका लक्ष्य दिल्ली को गंडकी प्रदूषण मुक्त बनाना है.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि जी-20 बैठक को ध्यान में रखने के साथ-साथ धौला कुआं से आईजीआई एयरपोर्ट t3 को जोड़ने वाली है 8 किलोमीटर लंबी सड़क राजधानी दिल्ली की सड़क है जब इस सड़क को साफ किया गया तो यहां से करीब दोस्तों ट्रैक कचरा निकाला था अभी राजस्थान की ओर मूर्ति में फाउंटेन आ रहे हैं जिन्हें धीरे-धीरे लगाया जाएगा राजधानी अब हर समय J20 जैसे बड़े आयोजनों के लिए तैयार है.
कैसे बढ़ी दिल्ली की खूबसूरती
सड़कों के दोनों तरफ छोटे-छोटे पेड़ पौधे लगाए गए
किनारों पर फाउंटेन डिजाइन भी लगाई गई है
बेंच कलर लाइट दीवारों पर सकरा लिंग स्क्रीन के साथ एलईडी भी लगाई जा चुकी है
सफेद संगमरमर के छोटे-छोटे टाइगर लगाए जा चुके हैं.
Pic send स्टोन के दो बड़े हाथी एयरपोर्ट पर लगाए गए हैं
तिरंगा और गांधीजी का चरखा लगाया गया है
रोड साइड पर 600 लाल 10 फीट लगाए गए हैं.
एयरपोर्ट से सटे रामनगर गांव की महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची और उन्होंने उपराज्यपाल के समक्ष अपनी मांग में रखते हुए कहा कि उनके गांव में पाक की सुविधा नहीं है इस पर एलजी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क के निर्माण के साथ-साथ उनके गांव का भी विकास होगा.