Hindi News: खूंखार जानवर तेंदुए को हुआ गाय से प्यार, रात को आता था मिलने, जाने पूरी हकीकत

Hindi News: आज हम आपको एक अजीब और गरीब कहानी के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. तेंदुआ और शेर जैसे बड़े जानवर से तो हर कोई करता है परंतु आज हम आपको तेंदुए और गाय की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

वर्ष 2002 में अक्टूबर महीने में अतरौली गांव के लोगों के सोने का समय सबसे बदल गया जब से रात मैं एक गाय और एक तेंदुआ मिलने लगे रोज यह गाय के पास आता था आकर बैठ जाता था कुछ घंटों के बाद वापस चला जाता था. गायों से चाह ती थी मानव वह उसकी मां हो उसके कान उसकी गर्दन को चाटती और उसे प्यार करती थी.

गाय के गले लगता तेंदुआ

यहां तक कि तेंदुआ गाय के गले में लग जाता था वह बिल्कुल उसके पास बैठता था हालांकि गाय से थोड़ी ही दूरी पर बकरियां बंधी होती थी पर तेंदुए ने कभी उन पर हमला नहीं किया और उनके साथ छेड़छाड़ भी नहीं की.

ऐसे मिलती थी आने की सूचना

Onforest.com नाम की वेबसाइट पर इस तेंदुए और गाय की कहानी लिखी गई है उनके मुताबिक तेंदुआ जब भी आता था तो आसपास के कुत्ते भोंकने लगते थे यहां तक कि गाय के भी कान खड़े हो जाते थे जहां तक की जब आसपास लोग दिखते थे तो तेंदुआ फरार यानी भाग जाता था.

वन विभाग ने कहि ये बात

वन विभाग के एक अधिकारी एचएस सिंह के मुताबिक कई दफा जानवरों के व्यवहार में बदलाव आ जाते हैं इस केस में संभवत यह तेंदुआ पहले कभी इस गाय के पास आता होगा तो इसे वह गाय याद है तभी इस क्या-क्या पास बैठता है वह.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *