हरियाणा के डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान, हरियाणा के युवाओं को मिलेगा बैंक से सीधा लोन, जाने पूरी खबर

हरियाणा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार फसल खराब होने के 1 माह के अंदर मुआवजा राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी गई है.

मगर अब एक किसान को यह लगता है कि उसकी वेरिफिकेशन सही नहीं हुई है तो वह क्षति पूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

सरकार ने फैसला किया कि 2 जून में ऐसे किसानों के लिए क्षति पूर्ति होटल से खोल जाएगा किसान अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज करें इसके बाद फिर से वेरिफिकेशन करवा कर उसे उचित मुआवजा दिया जाए.

मुख्यमंत्री आज अपने नारनौल के जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे पत्रकार द्वारा फसल खराब संबंधी प्रश्न पूछे गए दबाव में चौटाला ने कहा कि जांच में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67000 किसानों के खाते में एक क्लिक पर 181 करोड किसानों के खाते में राशि दी गई.

देहरा से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किसानों से अलग-अलग बीमित किसानों को कंपनी की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में सरसों की फसल में अधिक नुकसान होने के कारण सबसे अधिक मुआवजा दिया गया है अकेला जिला महेंद्रगढ़ को 67 पॉइंट 86 करोड रुपए दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मुआवजा दिया है अगर कहीं भी बीच में किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं मिलता है तो है इसकी पूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं..

इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा वेरिफिकेशन करा कर उसका मुआवजा दिलाया जाएगा उन्होंने कहा कि पहले मुआवजे के नाम पर किसानों से मजाक पता था पहले की सरकारों ने किसानों को दो दो रुपए के मुवावजा दिए जाते थे. इस सरकार ने फैसला किया है कि अगर किसी एकड़ में तो साझेदारी है तो भी कम से कम एक किसान को ₹500 का मुआवजा दिया जाएगा.

बांसवाड़ा हवाई पट्टी लाइन स्कूल में हरियाणा के युवाओं को अधिक मौका देने के लिए हरियाणा सरकार एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाने जा रही है. इसमें प्रशिक्षण के इच्छुक हरियाणा के युवाओं को बैंक से सीधा लोन दिया जाएगा बासौदा हवाई पट्टी के विस्तारीकरण से संबंधित उम्र में उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों से ही भूमि पोर्टल पर अपनी भूमि देने के लिए आग्रह किया गया है भूमि मिलते ही स्तरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ढांचागत मूल सुविधाएं बढ़ाई जा रही है इस साल के अंत तक नारनौल के नजदीक बन रहे मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब का कार्य में पूरा करने का लक्ष्य है जय स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *