हरियाणा में अब बदलेगी स्कूलों की खस्ता हालत, सरकार ने चलाई नई योजना, BPL परिवारों के बच्चों को मिलेगा लाभ

हरियाणा। जिला शिक्षा विभाग ने 5 मॉडल संस्कृति विद्यालय में विद्यालय विकास निधि ने विद्यार्थियों से मिलने वाले फंड को स्कूल में विकास कार्यों में उपयोग करने की योजना बनाई है जिले में खोले गए 5 मॉडल स्कूलों में करीब 3000 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं जिसके कारण मासिक फीस के रूप में कलेक्शन की राशि अच्छी खासी खट्टा हो जाती है नए सत्र में दाखिला लेने वाले बच्चों से फीस ली जानी है इसका प्रयोग स्कूलों में कराए जाने वाले प्रस्तुत मरम्मत के लिए किया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए निर्देश आले ने निर्देश जारी कर दिए हैं और आदेश भी दे दिए हैं नए सत्र में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से मासिक के असली जानी है जबकि अप्रैल 2021 में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कोई भी पीस नहीं दी जाएगी मॉडल स्कूलों में नए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से विद्यालय विकास निधि फंड के लिए फीस लेने के निर्देश जारी कर दिए.

Rewari district mein hi hai panch model Sanskriti school

जिले में 5 मॉडल संस्कृति स्कूल है जिनमें ततारपुर इसतमुरार पीथडावास स्कूल गढ़ी बोलनी स्कूल बोडिया कमलपुर स्कूल बोरिया कमालपुर स्कूल शामिल है इनमें करीब 3000 से ऊपर विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

Bpl परिवारों के बच्चे से नहीं ले सकेंगे

जो बच्चे मॉडल स्कूलों में पहले से पढ़ रहे हैं उनसे भी वीवीएन लिया था जब उनका एडमिशन किया था पंजीकरण के रूप में मिलने वाले विद्यालय विकास निधि को स्कूल के विकास कार्यों में ही प्रयोग किया जाता है यह प्लीज एक बार देनी होती है नए नियमों में निदेशालय निर्देश जारी करते हुए कहा कि बीपीएल परिवारों के बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाएगी जिनकी आय ₹180000 से कम है उन परिवारों को अबकी बार स्कूल में फीस नहीं देनी होगी.

इस फंड को स्कूलों में सुधार कार्य के लिए लगाया जाएगा इसकी भागने सूचना देनी होगी इतना ही नहीं पढ़ने वाले कार्य को रिकॉर्ड पूर्ण रखना होगा और सरकार के पास भेजना होगा और इस उपर पर सरकार टीम बनाएगी और जांच करेगी कि कितने रुपए कहां लगाए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *