Haryana Roadways: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने इस जगह के लिए शुरू की स्पेशल बस सेवा

Haryana Roadways: हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों किस विधा में लगातार इजाफा कर रही है इसी कड़ी में आज हिसार से वृंदावन के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी गई है इस खास मौके पर खट्टर सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता हिसार के मेयर गौतम सरदाना समेत कई अन्य नेता व अधिकारी मौजूद रहे निकाय मंत्री ने जय श्री कृष्णा के नारे लगाते हुए बस की हरी झंडी दिखाकर रवानगी भरा दी है.

हम आपको बता दें कि वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा करना काल से ही बंद कर दी गई थी ऐसे यात्रियों को किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना ना करना पड़े इसलिए उन्होंने इस बस को बंद कर दिया था परंतु अब सरकार ने यह बस दोबारा चला दी है संचालन का मुद्दा नगर निगम हाउस की बैठक में रखा गया था इस पर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया व मेयर गौतम सरधना ने संज्ञान लेते हुए फिर से इस बस सेवा को शुरू करवा दिया है.

यह बस प्रतिदिन सुबह 9:40 बजे हिसार बस स्टैंड से चलेगी हिसार से वाया झांसी महल बेरी झज्जर गुरुग्राम सोहना पलवल होडल काशी मथुरा होते हुए रात को 8:00 बजे हैं बस आगरा पहुंचेगी अगले दिन सुबह 7:00 इसी रूट से होते हुए हिसार के लिए वापस चलेगी हिसार से आगरा का किराया ₹465 होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *