Haryana Roadways: इन रूटों पर चलेंगी नई बसें! 24 वोल्वो और 50 एसी बसें होंगी शामिल!
Haryana Roadways | आज हम बात करेंगे हरियाणा रोडवेज में शामिल होने वाली वोल्वो और ऐसी बसों की. आप सभी को पता ही होगा कि हरियाणा रोडवेज में केवल दो ही डिपो ऐसे हैं जहां पर एसी बसें है, वह गुड़गांव और चंडीगढ़ है. लेकिन अब हरियाणा ने 24 वोल्वो और 50 एसी बसें लेने का निर्णय किया है. पूरी खबर जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान:
नई बसे आने के बाद जैसे ही उन बसों की जरूरत होगी उसी हिसाब से उन बसों को उपयोग में लाया जाएगा. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को हुई बैठक में मीडिया को यह जानकारी दी.
सवा करोड रुपए का खर्चा:
नई बसों की कीमत सवा करोड रुपए तक की है. बसों का कच्चा तथा उसकी पूरी फाइल बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से मंजूरी मिलते ही बसों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हाल ही में रोडवेज के पास डेढ़ दर्जन वोल्वो बसे हैं. नई बसों में से कुछ बसों का संचालन 152- डी के मार्ग में भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री की मंजूरी:
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वोल्वो बसों के लिए मंजूरी देंगे. उसके बाद टेंडर की फाइल चलाई जाएगी. इस पूरे प्रोसेस में लगभग 3 महीने लग जाएंगे. टेंडर का प्रोसेस खत्म होने के बाद बसे हरियाणा में आएंगी. वोल्वो बसें खरीदने से पहले हरियाणा के सभी डिपो से डिटेल मांगी गई है कि वह वोल्वो बस को किस रूट पर चलाएंगे.
किस किस रूट पर चलेगी यह बस:
सभी डिपो के जीएम जरूरत अनुसार अपनी मांग मुख्यालय में रखेंगे.हिसार से नई दिल्ली, सिरसा से नई दिल्ली, हिसार से चंडीगढ़, रोहतक से चंडीगढ़ , नई दिल्ली वोल्वो बसें चलेंगी. इसके साथ-साथ हरिद्वार, आगरा, जयपुर, कटरा, धर्मशाला, शिमला, देहरादून मैं भी वोल्वो बसें चलाई जाएंगी.
डेढ़ सौ नई बसें :
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जी ने बताया कि 128 मिनी बसें हरियाणा में आ चुकी है. इसके साथ साथ अप्रैल के अंत तक 50 हीटिंग वेंटीलेशन और एसी बसें हरियाणा में आ जाएंगे. पिछले महीने में बहुत से डिपो मैं 404 पैसे आ चुकी हैं तथा इस महीने में डेढ़ सौ नई बसे आने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी हरियाणा में खरीदी जाएंगी.
375 नई इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मंजूरी:
हरियाणा में हर डिपो मैं बसों को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाएं जाएंगे. हरियाणा में पहले ही 375 नई बसों को मंजूरी मिल चुकी है. यह बसें भी हरियाणा के विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी.