Haryana PPP Portal: हरियाणा की गरीब जनता के लिए बुरी खबर, ये सरकारी साइट हुई बंद

Haryana PPP Portal: सक्षम युवाओं के लिए परिवार पहचान पत्र में बेरोजगार कोल्लम और ना परेशानी का एक सबसे बड़ा सबब बन गया है इसी को लेकर सक्षम युवा सोमवार को डीसी मनोज कुमार से मिले थे डीसी की तरफ से युवाओं को समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिलवाया गया था सक्षम युवाओं का कहना है कि रोजगार विभाग की तरफ से उन्हें सक्षम योजना के तहत मिलने वाले काम की सूचना भेज दी गई है परंतु इसके लिए एक शर्त रखी गई है शर्त के अनुसार परिवार पहचान पत्र के बेरोजगार कॉलम में उनकी बेरोजगारी लिखित होनी चाहिए.

सक्षम युवाओं को सता रहा एक डर

ऐसे में अब सक्षम युवाओं को डर सता रहा है कि परिवार पहचान पत्र की साइट बंद है अब वह कैसे अपने कॉलम को अपडेट कर पाएंगे उन्हें डर सता रहा है कि इस वजह से उनकी जॉइनिंग पर फर्क पड़ सकता है रोजगार विभाग की तरफ से विभिन्न कार्यालय को लेकर 300 से अधिक सक्षम युवाओं के पास मैसेज भेजा गया है इस मैसेज में युवाओं को जिला रोजगार विभाग से जॉइनिंग लेटर लेने के लिए जानकारी दी गई है काम मिलने की खुशी से सोमवार को काफी संख्या में सक्षम युवा जिला रोजगार कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्हें जॉइनिंग लेटर मांगा तो उन्हें पता चला कि उन्हें तभी काम मिलेगा जब उनको परिवार पहचान पत्र के बेरोजगारी कॉलम में बेरोजगारी भरा हुआ होगा युवाओं की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग की तरफ से उन्हें काम का मैसेज भेज दिया गया है. उन्हें इस शर्त के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली थी.

Site हुई क्लोज

परिवार पहचान पत्र की साइट भी बंद हो चुकी है उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अब है कब कैसे क्या करें जिले में अधिकतम सक्षम युवाओं में महिलाओं ने बेरोजगार को लंबे ग्रहणी केयरटेकर या फिर कुछ अन्य कारण लिखे हैं लेकिन बेरोजगार युवाओं ने कुछ नहीं लिखा, रोजगार कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि जब तक परिवार पहचान पत्र में यह गलती ठीक नहीं हो पाती तब तक वह काम नहीं कर पाएंगे इस मामले पर सक्षम युवाओं का कहना है कि उन्हें इस पद के बारे में पहले जानकारी होनी चाहिए थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *