Haryana News: खट्टर का बड़ा ऐलान, अगले 6 महीने में 60000 पदों पर भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन
Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने सरकारी नौकरियों के विषय में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी से कहा कि आने वाले 6 महीने में 60000 से अधिक सरकारी भर्तियां होनी चाहिए. मनोहर लाल खट्टर जी को यह भी पता लगा कि हाईकोर्ट की 9 सरकारी भर्तियों ने भ्रष्टाचार को अपनाया था, उन्हें भी रद्द कर दिया गया.
भाजपा 10 साल में दो लाख नौकरियां दे देगा:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हुड्डा जी से कहा कि आप के राज मैं 10 साल में 80000 नौकरियां ही दी गई है. जबकि भाजपा के राज में साढे 8 साल में 1,02,000 सरकारी भर्तियां दी जा चुकी थी. अगले छह महीने बाद 60000 बरतिया निकालने के बाद भाजपा सरकार के राज में 1 लाख 62 हजार भर्तियां हो जाएंगे. बीजेपी सरकार के 10 साल पूरे होने तक सरकारी नौकरियों की संख्या दो लाख तक चली जाएगी.
कांग्रेस से 2500000 रुपए कमाए:
भिवानी और पलवल में जनता के साथ संवाद में एक व्यक्ति मनोहर लाल खट्टर जी से खड़े होकर कहता है कि उसके 2500000 रुपए बचे हैं. मनोहर लाल खट्टर जी के पूछने के बाद उस व्यक्ति ने बताया कि वह पहले कांग्रेस सरकार से जुड़ा हुआ था. वहां नौकरी के हिसाब से उसे सैलरी मिलती थी. उसने कांग्रेस के राज में 2500000 रुपए लिए हैं.
60,000 युवाओं की नौकरी से किया खिलवाड़:
मनोहर लाल खट्टर जी ने यह भी कहा कि जिस परिवार पहचान पत्र को विपक्षी दल परेशानी पत्र घोषित कर रहे हैं वह लोगों के हित के लिए है. हुड्डा सरकार के राज में 2004 से 2014 तक जो 9 भर्तियां रद्द कर दी गई थी उसके बाद 60000 युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ था.
इतने दिन तक कांग्रेस रही सत्ता से बाहर:
मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा कि उन्होंने 25000 अध्यापकों तथा जेबीटी शिक्षकों की नौकरी को बचाया है. उन्होंने कांग्रेस को 3,100 दिन तक सत्ता से बिल्कुल बाहर रखा. मुख्यमंत्री जी ने यह भी बताया कि जब से हरियाणा बना है तब से आज तक कोई भी कांग्रेस को 3,100 दिन के लिए सत्ता से बाहर नहीं रख पाया है.