Haryana News: हरियाणा में बन रहा एक और नया हाईवे, डेढ़ साल में होगा कार्य पूरा, 2 घंटे का सफर होगा 35 मिनट में पूरा, देखें जरूर
Haryana News: हरियाणा में एक और हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है यह हाईवे अंबाला से काला अंब तक 34 किलोमीटर लंबा होगा इस पर 620 करोड़ की लागत आएगी इस निर्माण के बाद अंबाला काला अंब का 1 पॉइंट 43 घंटे का सफर 35 मिनट में पूरा हो जाएगा. हाईवे को बनाने के लिए करीब 4000 पेड़ की कटाई का काम अभी बाकी है.
हालांकि वन रेंज अधिकारी की तरफ से पेड़ों की लिस्ट मुख्य कार्यालय पंचकूला भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है इस हाईवे में 3 बड़े और 147 छोटे फ्लाईओवर बनेंगे हाईवे का काम डेढ़ साल में पूरा होने की उम्मीद है हाईवे के बनने से काला अंब मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
नेशनल हाईवे और पंजाब बॉर्डर से काला अंब पर खड़े पेड़ हाईवे के निर्माण में रोड़ा बने हुए. इनमें सबसे ज्यादा पेड़ हरियाली ढाबे से काला अंब के बीच है. वन विभाग के मुताबिक जिन पेड़ों की लिस्ट तो बन चुकी है लेकिन बाकी है शिव की मुहर लगना बाकी है हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ने इस मार्ग पर तीन बड़े भलाई और बनाने का काम शुरू कर दिया है.
पहला फ्लाईओवर गांव पतरेहडी के नजदीक nh344 को क्रोध करने के लिए बनाया जाएगा दूसरा बेगाना नदी और तीसरा फ्लाईओवर रूननदी पर बनेगा. इसके अलावा 147 छोटे फ्लाई और नालों और लिंक रोड पर बनेंगे.
इस हाइवे का सबसे ज्यादा फायदा नारायणगढ़ से काला अंब जाने वाले वाहन चालकों को होगा क्योंकि 10 किलोमीटर के रास्ते पर बहुत से लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं काला अंब से अंबाला का सफर काफी कम हो जाएगा अंबाला से मानकपुर हरियाली ढाबे तक हाईवे की सुनाई लगभग 200 फुट होगी.
निर्माण कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक पूरे हाईवे पर लाइटें लगाई जाएंगी इससे रात का सफर भी आसान होगा. यह हाईवे पंचकूला जमुना नगर हाईवे की तर्ज पर बनाया जाएगा अभी तक अंबाला से काला अंब जाने वाले लोगों को टोल नहीं देना पड़ता था लेकिन हाईवे की सुविधा मिलते ही मैं तो देना होगा हाईवे ने इसके लिए अभी जगह निर्धारित नहीं की है.