Haryana News: हरियाणा के इस जिले से बने, 5 नए IAS ऑफिसर, UPSC करी क्लियर
Haryana News: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में रेवाड़ी जिले में 5 उम्मीदवारों का आईएएस में चयन हो गया है इनमें तुषार कपूर पुत्र स्वर्गीय बृजमोहन सैनी नितेश मौर्या पुत्र रमेश चंद्र अभिरुचि पुत्री सुविरी यादव योगेश सैनी पुत्र स्वर्गीय दीपक सैनी और आरती पुत्री विशंभर दयाल रहे है.
कनीना उपमंडल के गांव से सियाना की अभिरुचि पुत्री डॉक्टर जयपाल को आईएस बनाने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है विस्तृत जानकारी देते हुए अभिरुचि के परिवार से पूर्व प्राचार्य सतवीर डागर ने बताया अभिरुचि बचपन से ही आईस बनना चाहती थी एक ही सपना था कि पढ़ाई बाद व्हो आईएस बनेगी पढ़ाई में हर समय अच्छा नाम कमाने के बाद अब लेकर अपने अंतिम लक्ष्य को पाने में सफल रही है.
JL पब्लिक स्कूल कनीना से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा में वर्ष 2011-12 में सीबीएसई दिल्ली जोन में प्रथम स्थान हासिल किया था जिसके चलते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें अपने हाथों से सम्मानित किया था हाल ही में घोषित आईएएस की परीक्षा में 317 नंबर पर सूची में उनका नाम अंकित है.
दसवीं और बारहवीं कक्षा के बाद उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस साइंस एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली से बीटेक किया आगे की पढ़ाई नहीं कि केवल एक ही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ती रही उनका लक्ष्य आईएएस बनने का था जिसमें उन्हें सफलता मिली इससे सिद्ध हो गया ग्रामीण परिवेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है.
दीपिका डॉक्टर जयपाल सिंह एसडीओ पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि मां डॉक्टर सुधीर यादव वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदनपुर आकेडा जिला रेवाड़ी में प्राचार्य रूप में कार्य करती हैं।