Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में निकली बंपर भर्ती, 30 हजार मिलेगी सैलरी, जाने आवेदन प्रक्रिया
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti: हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई हरियाणा कौशल रोजगार निगम में एक भर्ती निकल कर आई है जो कि पंचकूला में है चलो हम आपको उस भर्ती के बारे में बताते हैं भर्ती है डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर है. यह भर्ती पंचकूला में निकली है और कौशल रोजगार निगम के अधीन आती है हम आपको बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएगी. इन पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उनको एक सीमित आय दी जाएगी और कम से कम आय 30 हजार रुपए दी जाएगी. तो चले हम आपको इस भर्ती से जुड़ी और भी बढ़िया जानकारी नीचे बताते हैं. जिन्हें आप अच्छी तरह से जान ले जो भी इस वृद्धि के लिए इच्छुक हैं. वह अपना आवेदन भेज सकता है आवेदन भेजने के लिए आप को हरियाणा कौशल रोजगार की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा वहां से आपको आवेदन करना होगा.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti आवेदन डेट.
यह भर्ती 20 मार्च से शुरू हो चुकी है.
और इसकी लास्ट डेट की बात करें तो 5 अप्रैल 2023 है जो भी उम्मीदवार आवेदन भेजना चाहता है वह 5 अप्रैल से पहले आवेदन भेज सकता है.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti पदों का विवरण.
हम आपको बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएगी और इसमें 22 पदों को भरा जानना है.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti आयु सीमा.
डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 42 वर्ष होने चाहिए.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti शैक्षणिक योग्यता.
इस भर्ती में के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसको कम से कम बारहवीं कक्षा पास करी हुई होनी चाहिए तभी वह उम्मीदवार आवेदन कर सकता है.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti वेतन
अगर इस भर्ती में वेतन की बात करें तो हम आपको बता दें कि इस भर्ती में आपको ₹30000 तक का वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सबसे पहले लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू मेडिकल परीक्षा और फिर बाद में दस्तावेज सत्यापन होगा इस प्रक्रिया से आपका चयन होगा.
HKRN अधिकारिक वेबसाइट
https://hkrnl.itiharyana.gov.in
Peob
My Name Rajesh Kumar s/o Avtar Singh Village nanhera post office kuldeep nager district ambala cantt Pin Code 133004
[email protected]