हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान, इन जगहों पर बनेंगे चार नई सड़क

हरियाणा। हरियाणा की भाजपा जेजेपी गठबंधन सरकार के वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य में नई सड़कों का जाल भेजने वाला है प्रदेश सरकार ने इस साल 650 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाने का प्लान तैयार किया है इसके अलावा करीब 5000 किलोमीटर लंबी सड़कें ऐसी हैं जिनका सुधार किया जाना है प्रदेश सरकार ने शहरों में एक दर्जन बाईपास बनाने को मंजूरी मिली है इससे शहरी आबादी पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा तथा दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी साथ ही वाहन चालकों को कई किलोमीटर लंबा सफर करने से जान में जान आएगी इन बाईपास के निर्माण पर एक हजार सात करोड़ रुपए का खर्चा आना है.

पीडब्ल्यूडी के मंत्री डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस साल के वर्ष के बजट में 2022 23 तक जहां भी संभव होगा 6 कर्म या उससे अधिक के सभी कच्चे रास्तों को पक्की सड़क में बदला जाएगा और रोडमैप तैयार किया जाएगा सबसे पहले टोहाना बाईपास का निर्माण किया जाना है इस बार के बजट में भवन एवं सड़क निर्माण के लिए 10858 करोड रुपए का प्रावधान पास किया गया है पीडब्ल्यूडी द्वारा इसी वित्त वर्ष के दौरान उचाना में बहादुरगढ़ बाईपास का भी निर्माण किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हरियाणा को 25 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्य करण का कार्य किया है इनमें से 688 किलोमीटर लंबी सड़कों को वर्ष 2020 21 में और 12 13 किलोमीटर सड़कों को 2021-22 में चौड़ा एवं सौंदर्य करण का प्रस्ताव है.

नाबार्ड की वित्त पोषित योजनाओं के तहत 416 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया और 357 किलोमीटर लंबी सड़क का कार्य प्रगति पर है वर्ष 2021 22 में नाबार्ड की सहायता से विभाग द्वारा 323 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा वर्ष 2022 21 मैं 20 आर ओ बी यू आर बी के निर्माण का प्रस्ताव है.

राष्ट्रीय राजमार्ग अंबाला एवं भिवानी शहरों के लिए रिंग रोड और हिसार करनाल कुरुक्षेत्र एवं जिन शहरों के बाईपास के प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास पहुंच गया है पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले एक और नया एक्सप्रेसवे को प्रस्तावित है जो पानीपत सफेद दो नरोरा उचाना प्रभु वाला बनिया रतिया सरदूलगढ़ कालावाली मंडी डबावली को जोड़ेगा. 2 ग्रैंड फील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे और इस्माईलाबाद नारनौल ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस वे निर्माण दिन है. Bhartiya rashtriy प्राधिकरण द्वारा 2020-21 में पंचकूला यमुनानगर अंबाला कैथल पंजाब बॉर्डर तक जींद नरवाना और सोनीपत मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के चार मार्ग्य का कार्य पूरा किया गया है.

पटौदी बाईपास सहित गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी सड़क के चार मार्गी काम को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2021 बारिश के दौरान किया जाएगा भारत सरकार द्वारा हिसार तोशाम बढ़ाडा सतनाली महेंद्रगढ़ रेवाड़ी मार्ग को शुद्ध रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है राखीगढ़ी ऐतिहासिक स्थल के 772 संयोगिता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार को कैथल जीना सीमा को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और भारतमाला परियोजना के तहत इस सड़क को चार मारगी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *