Haryana Board:10वी 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, घर बैठे करेंगे पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने लागू किया नया प्लान
Haryana Board: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की जून में भी पढ़ाई जारी रहेगी इस प्रकार की खबर निकल कर सामने आ रही है शिक्षा विभाग दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिए जाने वाले टेबलेट कहा इसके लिए इस्तेमाल अच्छी तरह से करेंगे. अभी तक इन टेबलेट के जरिए 3 ही सब्जेक्ट को जोड़ा गया था नई व्यवस्था के तहत 15 और सब्जेक्ट जोड़ने का फैसला लिया गया है अब स्टूडेंट्स को 18 सब्जेक्ट की पढ़ाई योजना करनी पड़ेगी गर्मियों की छुट्टियों में.
इस बेहतरीन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों को वैकल्पिक विषयों का उपयोग करने का अधिकार प्राप्त होगा. ई अभीगम योजना के तहत राज्य सरकार ने पिछले साल सरकारी स्कूलों में नामांकित लगभग 5 पॉइंट 300000 छात्रों को टेबलेट बांटते है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 मई 2022 को रोहतक में इस योजना को प्रारंभ किया था.
यह सब्जेक्ट गए जोड़ें
इस समय स्टूडेंट्स अंग्रेजी हिंदी और सामाजिक अध्ययन की पढ़ाई टेबलेट के जरिए कर रहे थे लेकिन 1 जून से भी अधिक रसायन विज्ञान जीव विज्ञान गणित लेखा व्यवसायिक अध्ययन इतिहास राजनीतिक विज्ञान लोक प्रशासन भूगोल अर्थशास्त्र जैसे सब्जेक्ट को 1 जून से पढ़ पाएंगे इन नए सब्जेक्ट को जोड़ने जाने की मांग विद्यार्थी और टीचर्स पहले ही मांग कर रहे थे.
अध्यापकों को किया जा रहा ट्रेंड
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस नई व्यवस्था के तहत स्कूल प्रधानाचार्य टीजीटी और पीजीटी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है अभी तक करनाल प्रखंड के 220 और निसिंग प्रखंड के 148 नीलोखेड़ी प्रखंड के 121 और घरौदा प्रखंड के 173 अध्यापकों को ट्रेड किया गया है. कुछ दिनों बाद इंद्री एवं असंध प्रखंड के अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा और ट्रेंड किया जाएगा.