Haryana 12th Result: हरियाणा बोर्ड की इस लड़की ने किया, पूरे हरियाणा में टॉप 500 से लिए 498 अंक

Haryana 12th Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दोपहर बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था परिणाम में छात्राओं ने छात्रों से 10 पॉइंट 88 फ़ीसदी से बढ़त बनाकर इस बार भी अपनी प्रतिभा साबित की है इस परीक्षा में भिवानी जिले के शिवानी खंड की नैंसी पुत्री हरपाल बंसल ने 500 में से 498 अंक लेकर हरियाणा बोर्ड में टॉप किया है दसवीं कक्षा में. 12वीं में 5% के मामले में रेवाड़ी जिला प्रथम रहा जबकि फरीदाबाद सबसे फिसड्डी रहा है.

नैंसी नवभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवानी मंडी में 12वीं वाणिज्य शिकाय की छात्र है. इसी तरह करनाल के निर्मल धाम के संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल की जसमीत कौर 497 अंक लेकर वाणिज्य सेकाए से दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर भी हरियाणा की तीनों बेटियों ने बाजी मारी.

झज्जर के जहांगीरपुर न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं विज्ञान की छात्रा कनुज पुत्री जोगेंद्र सिंह Rohtak ke Sainik कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल कला सब्जेक्ट की छात्रा मानसी सैनी पुत्री धर्मेंद्र सैनी आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी हिसार की छात्रा प्रिया बंसल पुत्री संजय बंसल ने 496 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परिणाम दोपहर बाद 3:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in पर लाइव कर दिया गया था परिणाम 81 पॉइंट 75 फीस दे रहा जबकि स्वयं पार्टी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 52 पॉइंट 44 पीस दे रहा था सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 257116 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

इसमें से 209933 परीक्षार्थी पास हुए 47183 परीक्षार्थी शायर हो गए थे परीक्षा में 125696 छात्रों से 109491 पास हुए हैं छात्राओं की 5% 87 पॉइंट 11 फ़ीसदी रही जबकि 131420 छात्रों में से एक लाख 442 छात्र पास हुए. छात्रों के पास प्रतिशत क्षेत्रफल 40 फ़ीसदी रहा इस बार बोर्ड की बारी परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीस दी अधिक बढ़त हासिल की.

इसी तरह सरकारी स्कूलों की 5% 80 पॉइंट 66 फ़ीसदी और निजी विद्यालयों की 83पॉइंट 23 फ़ीसदी रही. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83 पॉइंट 51 रही जबकि शहरी क्षेत्र की 77.50 रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *