Greenfield Highway: 2200 करोड रुपए के खर्च से बनाया जाएगा, इस नदी के पास एक शानदार फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे
Greenfield Highway: हमारे देश में कई नदियां हैं और उन पर चलने के लिए कहीं पर तो हो रास्ते हैं लड़के हैं और बड़े-बड़े हाईवे हैं लेकिन कई नदियों पर अभी तक भी रास्ते या हाईवे नहीं बन पाए हैं. ऐसी ही योजना एक हमारी सरकार तैयार कर रही है और कोसी नदी पर एक हाईवे बनाने की सोच रही है. जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं तो चल ये है हम आपको बताते हैं.
कोसी नदी के पूर्व परसरमा से अररिया तक 105 पॉइंट 7 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड फोरलेन नया हाईवे बनेगा हाईवे एनएच 327 के नए alinment की मंजूरी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दे दी है सीमांचल के विकास में मदद देने वाली इस महत्वपूर्ण हाईवे की अनुमति लागत 2200 करोड रुपए तय की गई है.
NHAI ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को इस ग्रीनफील्ड हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है नेपाल के विराट नगर समेत जोगबनी और फोरबीगंज जानने में इसने हाईवे से काफी आसानी मिलेगी इसके नए हाईवे के लिए सुपौल जिले के सुपौल किशनपुर पिपरा और छातापुर प्रखंड का तथा अररिया जिले के भरगामा रानीगंज और अररिया प्रखंड के विभिन्न गांव में भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा कुल 214 भूखंडों को अधिग्रहण किया जाना है.
सुपौल और त्रिवेणीगंज को भी मिलेगी कनेक्टिविटी
ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के समानांतर दक्षिण तरफ परसरमा से सुपौल त्रिवेणीगंज जदिया रानीगंज से अररिया तक यह हाईवे बनेगा जो अररिया में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर से मिल जाएगा इस हाईवे से सुपौल शहर और त्रिवेणीगंज शहर की भी चार लाइन कनेक्टिविटी की जाएगी इसके साथ ही जा दिया भरगामा और रानीगंज शहर की भी चार लाइन कनेक्टिविटी दी जानी है.