खुशखबरी! हरियाणा के इस जिले को मिलेगी B Six इंजन वाली 15 नई बसें, जाने जल्दी
हरियाणा। जिले में परिवहन व्यवस्था बेहतर होने लगी है परिवहन विभाग के बेड़े में बी सिक्स इंजन वाले 15 ase झज्जर को मिली है इससे पहले 153 बसे जिले के विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही थी. विभाग के बेड़े में 168 बसे हो गई है इन सभी बसों को लंबे रूट पर वह अन्य राज्यों में भेजा जाएगा जिससे अन्य राज्यों में आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.
B SiX इंजन की बस प्रदूषण नहीं करती है विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले को जुलाई के अंत तक 20 और नई बसें मिल जाएंगी जिससे लोगों को और बेहतर सुविधा मिलेगी पिछले दिन एनजीटी के आदेश पर हरियाणा रोडवेज की बसों को अन्य राज्यों में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसके चलते हरियाणा परिवहन विभाग ने विशेष तौर पर रोडवेज बसों का बी सिक्स इंजन को तैयार किया गया था.
जो बसे नहीं मिलती जा रही है उन्हें विभाग लंबे रूटों पर चलाएगा हरियाणा से अन्य राज्यों में पर्यटकों के तौर पर काफी युवा हर साल जाते हैं जिससे अब युवाओं को लंबे रूटों पर और धार्मिक स्थल पर जाने की परेशानी नहीं होगी.
इन जगहों पर चलेगी बस
लंबे रूटों पर चलने वाली कुछ बसों के स्थान पर नई बसों के भेजा जाएगा. पहले चलने वाली लंबे रूटों की बसों को अब लोकल रूटों पर चलाया जाएगा झज्जर से आगरा अलीगढ़ शिमला रामपुर नैनीताल फाजिल्का जयपुर कोटा के अलावा अन्य राज्यों में बसों को भेजा जाएगा जो कि बस मिलेगी.
Varjan
जिले के परिवहन विभाग को 15:00 बजे मिली है जिनकी पासिंग परमिट के दिन आवेदन किया हुआ है जल्द सभी कागजात व दस्तावेज पूरे कर लिए जाएंगे इसके बाद यह बस चलना शुरू हो जाएंगी.