दिल्ली हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, इस जगह पर बनाया जाएगा नया शहर

  • नई दिल्ली। प्रदेश सरकार ने गुड़गांव के पास से निकल रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के किनारे नया शहर बसाने की तैयारी की है. हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम के अधिकारियों ने मानेसर के पास 50000 हेक्टेयर जमीन की तलाश शुरू कर दी है. 18 लाख की आबादी के नए प्रस्तावित शहर में इंडस्ट्रियल प्रोफेशनल कमर्शियल और आवास क्षेत्र के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इससे यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशक में कंसल्ट आ सकेंगे.

Deputy CM Sunil Chautala ने बताया था

कुछ दिन पहले लेटेस्ट डिप्टी हाई कमिश्नर ने भी ब्रिटेन के कई आधुनिक शहरों का मास्टर प्लान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ साझा किया था. नहीं सर को सिंगापुर संघाई दुबई जैसे शहरों की तरह लुक दिया जाएगा और काफी हाईटेक बनाया जाएगा. इनके मॉडल की स्टडी की जा रही है उपमुख्यमंत्री HSIIDC के अधिकारियों से मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया जा चुका है.

मॉडल सिटी के डिजाइन के साथ सड़कों पर को ट्रांसफॉरमेशन समेत सभी सुविधाओं का मास्टर प्लान एक साथ ही तैयार किया जाएगा ट्रांसफॉरमेशन के स्तर पर इस तरह की प्लानिंग की गई है कि आने वाले 50 साल तक पहुंच सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस नए शहर की कि एमपी के अलावा दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे एयरपोर्ट से जुड़ने के लिए द्वारका एक्सप्रेस आदि की सीधी कनेक्टिविटी होगी साथ ही मेट्रो से भी नया शहर जुड़ने का प्लान बनाया जा रहा है.

यह खास सुविधा होंगी शामिल

Atikramak विहीन आवासों का निर्माण.

हाईटेक इंडस्ट्री मॉल.

अंडरपास और एलिवेटेड रोड होंगे.

हर सेक्टर में शॉपिंग सेंटर अस्पताल.

वर्ल्ड के टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस होंगे.

पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीनसिटी होगी.

Solar urja को प्राथमिकता दी जाएगी.

साइकिल सवारी और पैदल के लिए ट्रैक बनाया जाएगा.

KMP के पास में शहर के साथ ही पलवल में imt की भी उम्मीद बंधी है. शहर और आईएमटी कहां होगी इसके लिए साइट तय करने के लिए अधिकारियों की कमेटी बनेगी उम्मीद जताई जा रही है कि गांव मंडकोला के नजदीक दिल्ली बड़ौदा मुंबई एक्सप्रेसवे केएमपी एक्सप्रेसवे और जेवर फरीदाबाद मडकोला ग्रीनवे के जॉइंट इंटरचेंज के नजदीक नया शहर बताया जा सकता है टाउन प्लैनिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नया शहर बसाने और आईएमटी बनाने की योजना के तहत संभावना तलाशने के लिए कमेटी बनाई जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *