BPL कार्ड वालों के लिए खुशखबरी! राशन लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा घर से दूर, सरकार ने बनाई नई योजना

नई दिल्ली। BPL राजधानी में अगले महीने से 100 से ज्यादा नहीं राशन दुकान नहीं खुलेगी लेकिन अभी तक इन दुकानों की जगह ही तय नहीं की गई है. शहर में अभी 130 दुकानें हैं लोगों को राशन के लिए काफी दूर जाना पड़ता है इसलिए 112 दुकान में और खोलने का सरकार ने फैसला लिया है.

दुकान में कब और कहां खुलेगी इस बारे में खाद्य विभाग के अफसरों का कहना है कि नए दुकानदारों से एग्रीमेंट करवाने का काम किया जा रहा है. इसके बाद पुरानी दुकानों से 500 500 राशन कार्ड अलग अलग किए जाएंगे इसके बाद ही नई दुकानें तय की जाएंगी.

विभाग के अनुसार अभी तक 112 में से 93 दुकानों के लिए अनुबंध पूरा हो गया है कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अफसरों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करें ताकि अगले महीने की 1 तारीख से लोगों को नहीं राशन दुकानों से राशन मिलना शुरू हो.

नई दुकानों की जगह तय करने के मामले में अफसरों का कहना है कि पहले वार्ड में जहां एक दुकान है वहां दो और दुकान खोली जाएंगी इस वजह से जिन दुकानदारों से अनुबंध हो गया है उन्हें जगह की तलाश करने का काम सौंप दिया गया है दुकाने ऐसी जगह खोली जाएंगी जहां लोग आसानी से पहुंच सके और अपना सामान ले सके.

शहर में अभी 130 दुकाने हैं 112 नहीं दुकान नहीं खुलने के बाद दुकानों की संख्या 240 हो जाएंगी औसत 1 वार्ड में 3 राशन दुकान में हो जाएंगी जिला खाद्य नियंत्रण कैलाश थारवानी का कहना है कि नहीं राशन दुकानों से जून से राशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *