Expressway: 4 राज्यों को आपस में जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे का काम होगा 4 महीने में पूरा, जल्दी देखे कहां से कहां तक बनेगा ये
Expressway: नितिन गडकरी ने राजस्थान में इस एक्सप्रेस-वे का मुआयना किया यह ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल को रिपोर्ट के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा इसके बदले से उत्तर भारत के राज्यों से आसानी से गुजरात के जामनगर और कांडला बंदरगाहों तक आया जाया आराम से जा सकेगा.
भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेस वे से आने वाले दिनों में कई बड़े शहरों के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा इस परियोजना के पूरे होने से पंजाब के अमृतसर और जामनगर 30 घंटे की बजाय 12 घंटे में सफर पूरा हो जाएगा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पंजाब हरियाणा राजस्थान और गुजरात के 15 जिलों से होकर गुजरेगा.
जयपुर रोड देश की तीन रिफाइनरी की भटिंडा रिफाइनरी राजस्थान की बाड़मेर रिफाइनरी और गुजरात की जामनगर रिफायनरी से जुड़ेगा.
राजस्थान में 15000 करोड रुपए की लागत से 637 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेसवे का 93% काम पूरा हो चुका है यह क्वार्टर पंजाब में 155 किलोमीटर और गुजरात में 125 किलोमीटर में बनेगा भविष्य में 10 लाइन तक विस्तार के विकल्प के साथ सिक्स लेन राजमार्ग को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के डिजाइन से तैयार किया गया है.
अमृतसर जामनगर विन्फील्ड कोरिडोर को कपूरथला जिले में सुल्तानपुर के पास दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा इससे इस कॉरिडोर राजस्थान के लोगों की दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे से वैष्णो देवी की यात्रा बहुत आरामदायक हो जाएगी.
अमृतसर जामनगर कॉरिडोर से लुधियाना को कनेक्ट करने के लिए 25000 करोड रुपए की लागत से 75 किलोमीटर लंबा चार लाइन लुधियाना भटिंडा ग्रीन फील्ड हाईवे बनाया जा रहा है यह हाईवे राजस्थान के प्रमुख नगरों को पंजाब के इंडस्ट्रियल शहर लुधियाना से जुड़ेगा.
इस एक्सप्रेस-वे पर हेलीपैड होटल रेस्टोरेंट्स पेट्रोल पंप टीवी चैनल और जरूरी सामान की दुकान में सहित करीब 32 साइडवे फैसिलिटी उपलब्ध है.