Dwarka Expressway: तेज गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, इस हाईवे पर नहीं चला सकेंगे सौ से ऊपर गाड़ी, कटेगा चालान
Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वहां पर सकेंगे इसके अलावा एक्सप्रेसवे की सतही और सर्विस रोड पर 40 किलोमीटर किलोमीटर की रफ्तार निर्धारित की गई है निर्धारित गति सीमा से ज्यादा चलाने पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से ओवरस्पीड के चालान काटे जाएंगे और मोबाइल पर ही चालान उपलब्ध होंगे.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गुरुग्राम इससे के द्वारा एक्सप्रेस वे के पैकेज 3 और 4 में गति सीमा के साइन एस बोर्ड भी लगाएंगे हैं. वही इससे पहले सोना एलिवेटेड हाईवे और कुंडली मानेसर पलवल पर भी गति सीमा वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा Speed निर्धारित की गई है. जबकि दिल्ली जयपुर हाईवे और फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर 80 किलोमीटर और मुंबई एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर घंटे की स्पीड निर्धारित की गई है.
परियोजना निर्देशक निर्माण जमूलकर ने बताया कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेवे का 18 पॉइंट 7 मीटर का हिस्सा है. गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे को पैकेज तीन और 354 में बैठकर काम किया गया है. उन्होंने बताया कि पैकेज 3 और 4 का काम प्रगति पर है उन्होंने बताया कि बैगेज 3 और 4 का काम लगभग पूरा हो चुका है अंतिम चरण में काम चल रहा है और अगले महीने तक यह काम पूरा हो जाएगा.
जमूलकर ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की स्पीड निर्धारित की गई है इसके अलावा सर्विस रोड पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगे गुरुग्राम क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों पैकेज का काम अंतिम चरण में चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा.