क्या आपको पता है आम खाने का सही तरीका, अंत तक पढ़े आर्टिकल और जाने आम खाने का सही तरीका
गर्मियों में जब भी लोग फल खाने की बात करते हैं तो सबसे पहले उनके दिमाग में नाम आता है आम का, इन दिनों आम का सीजन चल रहा है इस मौसम में लोग आम खाने से खुद को नहीं रोक पाते लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें आम खाने के तुरंत बाद उनके चेहरे और शरीर पर फोड़े फुंसी इत्यादि की दिक्कत शुरू हो जाती है .यह समस्या बेहद आम है लगभग 50 से 60% लोगों को आम खाने के बाद फोड़े फुंसी शरीर और चेहरे पर हो जाते हैं .
ऐसे में जरूरी होता है कि उस तरीके को अपनाया जाए जिसके जरिए आप आम का पूरा स्वाद भी ले सके और उसके बाद आपको उससे संबंधित कोई परेशानी भी ना हो. इस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लोकबंधु के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विमल सिंह ने बताया कि आम खाने के बाद हमेशा से देखा जाता है कि बच्चों में खासतौर पर फोड़े और दाने जैसे दिक्कतें सामने आती है ये दिक्कत बड़ों में भी होती है खास तौर पर अगर बात करें तो लड़कियों में आम खाने के बाद चेहरे पर दाने होने के बात सामान्य है .ऐसे में कुछ लोग होते हैं जो डर कर आम खाना ही छोड़ देते हैं लेकिन एक तरीका है जिसे अपनाकर आम का पूरा स्वाद भी ले सकते हैं तथा उसके बाद आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा.
इस तरीके को अपनाकर जरूर देखें:
डॉ विमल सिंह ने बताया कि आम खाने से पहले उसे कम से कम आधा या 1 घंटा पानी के अंदर डालकर छोड़ दें इसके बाद उसे पानी से निकालकर फ्रिज में रख दें इससे आम की जो गर्मी होगी वो निकल जाएगी तथा आम ठंडा होने पर उसे खाने पर चेहरे या शरीर पर दाने निकलने जैसी समस्या कभी उत्पन्न ही नहीं होगी.