यमुनानगर से चरखी दादरी और कैथल के बीच सीधी बस सेवा हुई शुरू, जल्दी देखें टाइम टेबल
हरियाणा। हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रही है इस कड़ी में कई नए रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जा चुका है.
वहीं जमुना नगर चरखी दादरी के बीच सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है वहीं कैथल से भी दो बसों का संचालन से विजयनगर के लिए किया जा चुका है.
इन बसों के संचालन से दोनों जिलों के लोगों को सीधी बस सेवा का लाभ मिलेगा और यात्री अपना सफर आराम से तय कर पाएंगे और बिना किसी परेशानी के अपना सफर आरामदायक बनाएंगे.
यह रहेगा टाइम टेबल दोनों जिलों के लिए
यमुनानगर बस स्टैंड से चरखी दादरी के लिए दोपहर 2:40 बजे
कैथल के लिए इतना नगर डिपो की बसों को दोपहर 3:20 से 4:25 बजे का समय है.
इसके अलावा कैथल में अन्य डिपो की बसों की कैथल के लिए सुबह 8:30 11 11 25 1150 दोपहर 3:00 बजे शाम 3:30 बजे शाम 5:30 बजे शाम 5:10 शाम 5:30 टाइम रहेगा.
अब कैथल डिपो की बसों के दो और टाइम मिले हैं यह दोनों बसे यमुनानगर बस स्टैंड पर नाइट स्टिकर सुबह 5:10 बजे 5:20 बजे वापसी करने लगेगी.