Delhi News: दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर, लगातार तीन दिन नहीं आएगी बिजली, जाने क्यों
Delhi News: नॉर्थ दिल्ली के रोहिणी बवाना वजीरपुर शालीमार बाग और आसपास के कुछ इलाकों में शनिवार से सोमवार तक पावर सप्लाई बंद रहेगी ऐसे में लोगों को परेशानी हो सकती है nh1 से कराला कंझावला के बीच बनने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 के चलते यहां से गुजरने वाले 220kv के ट्रांसमिशन टावर की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी इसके चलते तीनों दिन पावर सप्लाई कुछ समय के लिए बाधित रहेगी.
इसलिए नहीं आएगी बिजली
दिल्ली ट्रांसको के अफसरों के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली में आउटर रिंग रोड के अलावा कुछ सड़कों पर ट्रैफिक बाहर काम करने के लिए यूईआर दो का निर्माण कर रही है यूईआर दो दिल्ली में कई सड़कों को कनेक्टिविटी देगा एक जगह NH8 को भी कनेक्टिविटी करेगी nh1 से कराला कंझावला रोड के बीच यूईआर दो का जो हिस्सा पड़ रहा है उसी इससे से बवाना शालीमार बाग ट्रांसमिशन लाइन भी गुजर रही है इसलिए इस हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाना जरूरी है क्योंकि यूईआर 2 पर जब ट्रकों का आवागमन शुरू होगा तब दिक्कत हो सकती है यूईआर 2 का काम अगस्त महीने में पूरा हो सकता है.
इतने दिन चलेगा काम
दिल्ली ट्रांसको के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसमिशन लाइन के टावर की ऊंचाई बढ़ाने का काम शनिवार रविवार और सोमवार तीनों दिनों तक चलेगा इन दिनों में इसके लिए बवाना शालीमार बाग ट्रांसमिशन लाइन की सप्लाई कुछ समय के लिए बंद रहेगी अफसरों का कहना है कि फील्ड वर्करों को यह आदेश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सप्लाई कम से कम समय के लिए बंद करें सप्लाई बाधित होने से नॉर्थ दिल्ली के आसपास रोहिणी बवाना वजीरपुर शालीमार बाग और आसपास के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को पावर कट की वजह से बहुत समस्या हो सकती है.