Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में टिकट के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, Whatsapp पर होगी टिकट की बुकिंग, जाने कैसे

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हाल ही मुझे पर टिकट सर्विस शुरू की थी. जिस पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके आप मेट्रो में सफर कर सकते हैं अब कंपनी ने टिकट बुक करने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है जिसके लिए आपको भी जाने की जरूरत नहीं है आप अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप पर अपने डेस्टिनेशन की टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन फिलहाल यह सर्विस एनसीआर में सभी मेट्रो लाइन के लिए अवेलेबल नहीं है इसकी फायदा भी सिर्फ एयरपोर्ट लाइन के यात्री उठा पाएंगे.

व्हाट्सएप चैट बुक द्वारा यह टिकट बुक सेवा फ़िलहाल दिल्ली मेट्रो ऑरेंज लाइन के लिए शुरू हो गई है इसके लिए डीएमआरसी के एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है जिसके आप अपने फोन में पहले सेव करें और व्हाट्सएप पर इसके द्वारा टिकट बुक करें आइए जानते हैं उसके प्रोसेस के बारे में…

व्हाट्सएप पर दिल्ली मेट्रो की टिकट कैसे बुक करें

  • डीएमआरसी DMRC द्वारा नंबर 9650855800 को आप अपने फोन में सेव करें..
  • व्हाट्सएप एप्स मैं किसी नंबर का चैट विंडो खोले और हाय लिखकर भेजिए.
  • अब सामने आए ऑटो मैसेज मैंने से पास आया हिंदी चुने.
  • अब यह आपको जहां से यात्रा शुरू करनी है वो स्टेशन सुनने को कहेगा लेकिन यह फिलहाल कुछ भी स्टेशन पर अवेलेबल है शिवाजी स्टेडियम नई दिल्ली धौला कुआं दिल्ली एरो सिटी आईजीआई एयरपोर्ट द्वारका सेक्टर 21 है इनमें से एक स्टेशन से नहीं.
  • अब यह आपको टिकट की संख्या करने को कहेगा 1,2 या जितनी आपको बुक करनी है.
  • अब वह तो मैसेज में आपकी सारी डिटेल आ जाएगी कुछ गलत है तो उसे बदल भी सकते हैं.
  • डीएमआरसी DMRC भारत में 30 ऐसी मेट्रो सर्विस है जिसे व्हाट्सएप टिकट के माध्यम से सुना है इससे पहले बेंगलुरु मुंबई पुणे हैदराबाद और चेन्नई मेट्रो द्वारा यह सर्विस शुरू की गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *