Delhi Metro Fight video : दिल्ली मेट्रो के अंदर अचानक हुई लड़ाई, बंदा लड़ते-लड़ते उतरा नीचे, देखें दिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो

Delhi Metro Fight video

Delhi Metro Viral Video: समय समय की बात है एक दौर था जब दिल्ली मेट्रो की यात्रा करना सुकून दायक होता था परंतु अब केवल दिल्ली मेट्रो में धक्का-मुक्की और लड़ाई झगड़ा होता रहता है तथा इस प्रकार की खबर कुछ ना कुछ दिल्ली मेट्रो से संबंधित प्रतिदिन आती रहती है. सोशल मीडिया भी मेट्रो की घटनाओं से भर चुका है कभी तो मेट्रो में किसी की नाचने की वीडियो सामने आती हैं तो कभी रोमास से संबंधित वीडियो .मेट्रो में रील बनाने वालो की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , लोग केवल लाइक्स और व्यूज के चक्कर में मेट्रो में अजीबो-गरीब कारनामे करते हुए नजर आते हैं. बीते ही दिन आंटी और कपल की लड़ाई की वीडियो तेजी से वायरल हुई और अब दिल्ली मेट्रो में दो लोगों की लड़ाई हुई जो तेजी से वायरल हो रही है.

अब आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं जो तेजी से वायरल हो रही है यह वीडियो 20 सेकंड की है तथा जिस में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो यात्रियों से खचाखच भर रखी है और 2 लोग आचनक लड़ना शुरू कर देते हैं , दोनों एक दूसरे को लाते घूंसे मारते हैं तथा इतने ही देर में मेट्रो कोच के दरवाजे खुलने लगते हैं तथा यात्री उतरने और चढ़ने लगते हैं मेट्रो में दो लोगों को लड़ता देख कुछ यात्री उनको एक दूसरे से अलग करते हैं परंतु दोनों एक दूसरे को छोड़ने को मंजूर ही नहीं होते हैं . इसी दौरान इन दोनों की लड़ने की वीडियो कैमरे में कैद हो जाती है तथा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया इसके बाद यह मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका हैं .


इस वीडियो को एक twitter यूजर ‘ सचिन’ ने 28 जून को पोस्ट किया और नीचे कैप्शन में लिखा की – दिल्ली मेट्रो में दो लोगों के बीच लड़ाई हो गई .जो तेजी से वायरल हो गई ,अटैक करने वाले व्यक्ति का कहना था कि दूसरा व्यक्ति उसके बैग से कुछ चुराने की कोशिश कर रहा था और अब यह क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर share किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *